आयकर विभाग ने सात जून से एक नया पोर्टल शुरू कर रहा है। इस पोर्टल में करदाता आनलाइन विवरण प्रस्तुत कर सकेंगे। यह पोर्टल दिए गए विवरण की तत्काल प्रोसेसिंग करेगा और इससे टैक्स रिफंड की प्रक्रिया भी जल्दी पूरी की जा सकेगी। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया था कि इस पोर्टल का नाम www.incometax.gov.in होगा। नए पोर्टल के जरिए करदाता आसानी से अपना विवरण पेश कर सकेंगे।
पोर्टल के बाद मोबाइल एप भी आएगा
वहीं ITR के नए पोर्टल के बाद में मोबाइल ऐप भी जारी किया जाएगा ताकि करदाता उसकी विभिन्न सुविधाओं से परिचित हो सकें।
e-Filing पोर्टल पर फाइल होता है ITR
टैक्सपेयर्स अपने इंडिविजुअल या बिजनेस कैटगरी के इनकम टैक्स रिटर्न ई-फाइलिंग पोर्टल के जरिए फाइल करते हैं। इस पोर्टल के जरिए रिफंड के लिए आवेदन किया जा सकता है और टैक्स से जुड़े अन्य कार्य किए जाते हैं। इसी पोर्टल के जरिए टैक्समैन नोटिस जारी करते हैं, उन्हें टैक्सपेयर से रिस्पांस मिलता है और वे सवालों का जवाब देते हैं। इसके अलावा इस पोर्टल के जरिए एसेसमेंट्स, अपील, एग्जेंप्शन और पेनाल्टी को लेकर बातचीत की जाती है।