पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी रमीज राजा ने दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

0

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी रमीज राजा ने भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि रोहित शर्मा की बल्लेबाजी देखने में काफी खूबसूरत लगती है लेकिन उन्हें टेस्ट मैचों में अभी भी अपने आपको साबित करना होगा।

रोहित शर्मा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ ओपनिंग का जिम्मा संभालेंगे। इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड में अभी तक मात्र एक ही टेस्ट मुकाबला खेला है।

इंडिया टीवी के साथ इंटरव्यू में रमीज राजा ने रोहित शर्मा को लेकर प्रतिक्रिया दी। उनके मुताबिक इंग्लैंड में सफल होने के लिए रोहित शर्मा को काफी धैर्य के साथ खेलना होगा और क्रीज पर समय बिताने की कोशिश करनी होगी।

उन्होंने इस बारे में कहा “रोहित शर्मा एक मैच विनर खिलाड़ी हैं। वो मेरे फेवरिट प्लेयर हैं। इस वक्त वर्ल्ड क्रिकेट में कुछ ही बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्हें देखने में मजा आता है। डेवोन कॉनवे ने भी हाल ही में दोहरा शतक लगाया है लेकिन उनकी बल्लेबाजी उतनी खूबसूरत नहीं है। वहीं दूसरी तरफ रोहित शर्मा को देखना काफी लुभावना होता है। एक बार सेट हो जाने के बाद वो बड़ी पारियां खेलते हैं। उन्हें बस नई गेंद के खिलाफ अपने फुटवर्क को सुधारना होगा। इंग्लैंड की परिस्थितियों में आप सीधे जाकर परफॉर्म नहीं कर सकते हैं, इसलिए उनके सामने चुनौतियां रहेंगी।”

रोहित शर्मा को मैदान में ज्यादा देर तक टिकना होगा – रमीज राजा

रमीज राजा ने आगे कहा ” रोहित शर्मा ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट का कोड क्रैक नहीं किया है। जिस तरह का टैलेंट उनके पास उसे देखते हुए मैंने भविष्यवाणी की थी कि वो टेस्ट मैचों के महान खिलाड़ी बनेंगे। उन्हें क्रीज पर और समय बिताना होगा। महान खिलाड़ी कंडीशंस के हिसाब से खुद को एडजस्ट कर लेते हैं और रोहित शर्मा भी मैदान में ज्यादा समय बिताना चाहेंगे। अगर आप क्रीज पर डटे रहेंगे तभी रन बना पाएंगे। 1930 से ही ये नियम चला आ रहा है।”

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech