शिवसेना विधायक ने ठेकेदार को कचरे से नहलाया, नालियों की सफाई ना करने की दी सज़ा
मुंबई की चांदिवली इलाके के शिवसेना विधायक ने दबंगई दिखाते हुए सरेआम एक ठेकेदार के साथ बदसलूकी की है। विधायक दिलीप लांडे ने ठेकेदार को बुलवाया और सड़क पर जमा हुए गंदे पानी में बिठा दिया। फिर कार्यकर्ताओं से उसके ऊपर कचड़ा डलवाया। शिवसेना विधायक की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
WATCH | Shiv Sena MLA 'punishes' contractor, throws garbage at him pic.twitter.com/iz9BREY8RI
— NDTV (@ndtv) June 13, 2021
शिवसेना विधायक ने दिलीप लांडे ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि मैंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि ठेकेदार ने अपना ठीक से काम नहीं किया। मिली जानकारी के मुताबिक बारिश शुरु होते ही पानी जमा होने की समस्या दिखने लगी। लोगों ने इस बारे में स्थानीय विधायक से शिकायत की। विधायक के मुताबिक उन्होंने कई बार ठेकेदार को बुलाया, लेकिन मानसून की बारिश में लोगों को हो रही परेशानी के बावजूद उसने सफाई नहीं करवाई। आखिरकार विधायक ने खुद पहुंचकर नालियों की सफाई करनी शुरु कर दी। ये पता चलते ही ठेकेदार वहां आया, जहां विधायक ने अपने तरीके से उसे सजा दी। उधर, मुंबई बीजेपी ने इस वाकये को लेकर शिवसेना और BMC पर निशाना साधा है। इनके मुताबिक नाला-सफाई घोटाले की वजह से बीएमसी के खिलाफ लोगों का गुस्सा भड़क रहा है