टाइम्स ग्रुप ने कोरोना काल में कोरोना से मरने वाले अख़बार विक्रेताओं के परिवार को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की हैं।
2020 के बाद जिन अखबार विक्रेताओं की मौत कोरोना से हुई है, उनमे से दादर विभाग के पंकज मोरे थे। उनके मौत के बाद उनकी पत्नी उनके अख़बार व्यवसाय को संभाल रही है। टाइम्स ऑफ इंडिया ने आज पंकज मोरे की पत्नी श्रीमती प्राजक्ता मोरे को 20,000 रुपये मदद राशि के रुप में दिया । उस वक्त दादर न्यूजपेपर वेंडर्स एसोसिएशन के तरफ से अजित सहस्रबुद्धे, सुशांत वेंगुरलेकर, मधु मालकर के साथ टाइम्स ग्रुप के विनोद पंजाबी, एडरिन कथलीनो और मनोज मिश्रा उपस्थित थे।
इसी तरह घाटकोपर पूर्व के अख़बार विक्रेता वी के नैनार जिनकीं मौत कोरोना की वजह से हुई थी । आज टाइम्स ग्रुप के श्रीवास्तव, पीटर, मनमोहन और कामत की उपस्थिति में नैनार की परिवार के सदस्य को टाइम्स ग्रुप के तरफ से 20 हज़ार रुपये का चेक सौपा गया। उस वक़्त घाटकोपर विभाग के अखबार विक्रेताओं में से रविं संसारे, प्रकाश गिलबिले, दिपक गवळी मौजूद थे।
विक्रेताओं की मदद के लिए सभी विक्रेताओं ने टाइम्स ग्रुप को आभारी व्यक्त किया।
राहनुर आमीन लश्कर