बीसीसीआई को टी20 विश्व कप कराने के संबंध में आईसीसी को अंतिम जानकारी देने के लिए 28 जून तक का वक्त मिला है.
टी20 विश्व कप का आयोजन भारत में कराने के हर संभव प्रयास में जुटी बीसीसीआई के मंसूबों पर आईसीसी पलीता लगा सकता है. आईसीसी की तरफ से ताजा बयान में कहा गया है कि कोरोना महामारी के चलते भारत से जुड़े यात्रा प्रतिबंधों को देखते हुए यहां इस टूर्नामेंट का आयोजन कराना काफी मुश्किल होगा.
तय कार्यक्रम के अनुसार अक्टूबर-नवंबर में भारत में टी20 विश्व कप का आयोजन होना है. आईसीसी ने भारत में दूसरी लहर के दौरान बेकाबू हुई स्थिति को देखते हुए यूएई को प्लान-बी के तौर पर स्टैंड-बॉय पर रखा है.
आईसीसी के अंतरिम सीईओ ज्यौफ अलार्डिस ने कहा कि कोविड-19 के कारण यात्रा पाबंदियों ने ‘जटिलताओं की परत’ पैदा की है. हमें बीसीसीआई के अंतिम फैसले का इंतजार है. बता दें कि बीसीसीआई ने टी20 विश्व कप के आयोजन को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए आईसीसी ने 28 जून तक का वक्त मांगा है.
भारत में इन दिनों कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से घट रहे हैं. हालांकि बीसीसीआई की परेशानी ये है कि एक्सपर्ट अक्टूबर-नवंबर में भारत में तीसरी लहर आने की चेतावनी भी दे रहे हैं.