फुटबॉलर स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो के वो 25 सेकंड, जिसने कोका कोला को 30 हजार करोड़ का भारी नुकसान करा दिया। इस वक्त फुटबॉल का सीजन चल रहा है और यूरो कप खेला जा रहा है। इसी कड़ी में पुर्तगाल टीम के कैप्टन क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान ऐसा कुछ हुआ, जिसने कोका कोला को तगड़ा झटका दिया। सोशल मीडिया पर इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस की एक क्लिप वायरल हो रही है। ये क्लिप 25 सेंकड की है। लोग इस क्लिप को काफी देख रहे है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोक और पानी को लेकर किए गए उनके इशारे मात्र से कोका-कोला कंपनी को 30 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हो गया।
दरअसल, रोनाल्डो जब प्रेस कॉन्फ्रेंस वाली टेबल पर आए और वहां पर माइक के पास दो कोका कोला की बोतल और एक पानी की बोतल रखी थी। अपने सामने कोका कोला की बोतल देख रोनाल्ड़ो नाराज हो गए और गुस्से में चिल्लाकर बोले- ‘कोल्ड ड्रिंक नहीं, हमें पानी पीने की आदत डालनी चाहिए।’ रोनाल्डो एक बड़ी हस्ती है, ऐसे में उनका ये संदेश कोका कोला के लिए नुकसान से भरा रहा।
आपको बता दें कि कोका कोला यूरो कप का ऑफिशियल स्पॉन्सर है अपनी ब्रैंड वेल्यू बढ़ाने के लिए कोका कोला ने सभी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोक की बोतलों को डिस्प्ले के तौर पर लगाने का फैसला लिया। हंगरी के खिलाफ मैच से पहले रोनाल्डो और पुर्तगाल के कोच फर्नांडो सांतोस प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए पहुंचे तो कोक की 2 बोतलें पहले से टेबल पर रखी थीं। सामने रखी कोल्ड ड्रिंक को देख रोनाल्डो ने उन्हें अपने सामने से हटा दिया।
जानकारी के मुताबिक, यूरोप में दोपहर 3 बजे मार्केट खुली थी उस वक्त कोका कोला के शेयर का रेट 56.10 डॉलर था। आधे घंटे के बाद रोनाल्डो की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई और उसके कुछ देर बाद ही कोका कोला के शेयर गिरने लगे और ये 55.22 डॉलर तक पहुंच गए। तब से लगातार कोका कोला के शेयर में उतार-चढ़ाव जारी है।