अश्लीलता और अनैतिकता के बढ़ावे को देख पाकिस्तान ने किया टिकटॉक को बैन

0

चीनी वीडियो-शेयरिंग एप्लीकेशन टिक टॉक दुनिया भर में बेहद ही मशहूर है। लेकिन कई देशों द्वारा किसी न किसी कारण से इस एप्प पर प्रतिबंध भी लगा दिया गया है। पाकिस्तान ने भी टिकटाॅक एप्प के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए उस पर प्रतिबंध लगा दिया है। हालाकि पाकिस्तान ने टिकटाॅक पर दूसरी बार बैन लगाया है इससे पहले एक बार और इस पर प्रतिबंध लगाकर इसे प्रतिबंधमुक्त किय गया था। अब फिर से खबर है कि पाकिस्तान की एक अदालत ने चीनी एप्प टिकटाॅक पर प्रतिबंध लगा दिया है।

सोमवार को पाकिस्तान की सिंध उच्च न्यायालय ने पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण को मामले की अगली सुनवाई 8 जुलाई तक देश में टिकटाॅक की पहुंच निलंबित करने के आदेश दिए है। दरअसल कोर्ट द्वारा यह आदेश एक पीड़ित नागरिक की याचिका के बाद जारी किया गया, जिसने मंच पर मोबाइल एप्प पर अपने कंटेन्ट के माध्यम से ‘‘अनैतिकता और अश्लीलता’’ फैलाने का आरोप लगाया था। जिसके बाद अदालत के आदेश में कहा गया कि चीनी एप्प ने विभिन्न अदालतों के समक्ष दिए गए ‘‘लगातार उपक्रमों और आश्वासनों’’ का पालन नहीं किया है।

आदलत ने यह भी कहा कि इस्लाम के कानून और जरूरी आदेश को न मानने के साथ-साथ पाकिस्तान की संस्कृति का सम्मान भी करने में विफल रहा और ‘‘हाल ही में एक सोशल मीडिया अभियान शुरू किया जिसके अनुसार वे ‘‘एलजीबीटी गौरव माह’’ मना रहे हैं। बतादें कि इससे पहले भी मार्च में पेशावर उच्च न्यायालय ने पीटीए को ‘‘समाज में अश्लीलता फैलाने’’ के लिए टिकटाॅक पर प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए थे। वहीं खबर ये भी थी कि पिछले साल अक्टूबर में पाकिस्तान में ‘अनैतिकता सामग्री’ फैलाने के कारण टिकटाॅक पर रोक लगा दी गई थी। हालाकि पीटीए ने बाद में टिकटाॅक को शर्तों और चेतावनियों के साथ फिर से शुरू होने के लिए भी कह दिए थे।

Edited By : Rahanur Amin Lashkar

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech