अडाणी ग्रुप ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का प्रबंधन लिया अपने हाथ में.

0

गौतम अडाणी के आडाणी ग्रुप ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का प्रबंधन अपने हाथ में ले लिया है. गौतम अडाणी ने ट्वीट करइस बात की जानकारी दी है. गौतम अडाणी ने ट्वीट कर लिखा कि मुंबई एयरपोर्ट का टेकओवर करके हमें खुशी है. मुंबई को गौरवान्वित करना हमारा वादा है और हम इस वादे में सफल रहेंगे.

गौतम अडाणी ने साथ ही कहा कि मुंबई एयरपोर्ट के जरिए भी हम देश में हजारों नई नोकरियां पैदा करेंगे. इससे पहले लखनऊ, मंगलुरु और अहमदाबाद एयरपोर्ट की कमान भी अडाणी ग्रुप में हाथ चुकी है. अब ये देश का चौथा एयरपोर्ट होगा जिसकी कमान अडाणी ग्रुप संभालेगा. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने एक बयान में कहा कि नए अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण का काम पूरा हो गया है.

ये एयरपोर्ट 1,160 हैक्टेयर क्षेत्र में बनेगा. एयरपोर्ट का पहला चरण 2023-24 तक पूरा होने की उम्मीद है. बयान के अनुसार एमआईएएल का स्वामित्व बदल गया है. जीवीके एयरपोर्ट्स डेवलपर्स के 50.5 प्रतिशत शेयर थे जिसे अडाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड ने खरीद लिया है. स्वामित्व में बदलाव को केंद्र सरकार, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड समेत अन्य ने मंजूरी दे दी है.

इन एयरपोर्ट पर भी नजर

गौतम आडाणी की अडाणी ग्रुप ने पिछले साल के आखिर में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से मंगलुरु, लखनऊ और अहमदाबाद एयरपोर्ट्स का अधिग्रहण किया था. अब माना जा करहा है कि इस महीने के अंत तक वह जयपुर, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट का भी अधिग्रहण कर लेगी. अडानी ग्रुप इन 6 एयरपोर्ट्स का विकास, प्रबंधन और परिचालन अगले 50 साल तक करेगा. दरअसल अडाणी ग्रुप का मकसद एयरपोर्ट की संख्या के हिसाब से देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट ऑपरेटर बनने की है. इसी योजना के तहत देश के कई एयरपोर्ट में ग्रुप ने दिलचस्पी दिखाई है.

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech