बाइडन प्रशासन ने राणा को भारत प्रत्यपर्ण के लिए अमेरिकी अदालत में किया अनुरोध, मुंबई हमले में है वांटेड

0

बाइडन प्रशासन ने लॉस एंजिलिस में एक संघीय अदालत से पाकिस्तानी मूल के कनाडाई कारोबारी तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यर्पित करने का अनुरोध किया है जहां वह 2008 के मुंबई आतंकी हमले में संलिप्तता के लिए वांछित है.

राणा (59) को भारत ने भगोड़ा घोषित कर रखा है. भारत में वह 2008 के मुंबई आतंकी हमले में अपनी संलिप्तता के लिए कई आपराधिक आरोपों का सामना कर रहा है. हमले में छह अमेरिकी समेत 166 लोगों की मौत हो गयी थी. राणा को भारत के प्रत्यर्पण अनुरोध पर 10 जून 2020 को लॉस एंजिलिस में फिर से गिरफ्तार किया गया था.

लॉस एंजिलिस में अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट, सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट ऑफ कैलिफोर्निया में अपने निवेदन में अमेरिकी सरकार ने दलील दी है कि भारत ने राणा के प्रत्यर्पण अनुरोध में प्रत्येक आपराधिक आरोपों को लेकर पर्याप्त सबूत दिए हैं.

पिछले सप्ताह अमेरिकी वकील ने अदालत में पेश अपने मसौदा प्रस्ताव में कहा, ‘यह पाया गया कि प्रत्यर्पण के प्रमाणीकरण के लिए सभी आवश्यकताओं को पूरा किया गया है. अदालत विदेश मंत्री को तहव्वुर हुसैन राणा के प्रत्यर्पण के लिए अधिकृत करती है और उसे हिरासत में भेजती है.’

वहीं राणा के वकील ने अपने प्रस्ताव में प्रत्यर्पण का विरोध किया है. दोनों ही दस्तावेज अदालत के समक्ष 15 जुलाई को पेश किए गए.

भारत में 9/11 के आतंकवादी हमले में लिप्त होने के आरोपों में राणा वांछित है. अगस्त 2018 में उसके लिए भारत में वारंट जारी हुआ था.

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech