Tansa City One

इनसाइडर ट्रेडिंग के आरोप में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर SEBI ने लगाया जुर्माणा.

0

राज कुंद्रा 19 जुलाई से मुंबई क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में है।

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और उनके पति बिजनेसमैन राज कुंद्रा से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आ रही हैं। पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी पर अब इनसाइडर ट्रेडिंग का आरोप लगा है। इस वजह से भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ने शिल्पा और राज पर 3 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। सेबी ने जारी बयान में बताया कि राज और शिल्पा की कंपनी वियान इंडस्ट्रीज लि.

Viaan Industries Ltd) पर एक्शन प्रिवेंशन ऑफ इनसाइडर ट्रेडिंग के नियमों के तहत यह जुर्माना लगाया है। यह कार्रवाई प्रिफरेंशयल अलॉटमेंट की जानकारी देने में देरी करने के आरोप में लगाया गया है। सेबी ने 3 लाख रुपए की पेनाल्टी चुकाने के लिए 45 दिनों का समय दिया है।

राज कुंद्रा के साथ शिल्पा शेट्टी पर यह एक्शन इसलिए लिए गया है, क्योंकि यह पूरा मामला साल 2015 का है। जब अदाकारा इस कंपनी की मालकिन थीं। शिल्पा शेट्टी ने कंपनी से साल 2020 में रिजाइन कर दिया था। इस मामले में राज कुंद्रा और शिल्पा पर आरोप हैं कि उन्होंने अपनी कंपनी की गोपनीय जानकारी बाहर दी साथ ही वियान इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर में भी हेरफेर की।

खैर, राज कुंद्रा 19 जुलाई से मुंबई क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में है। उन पर अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें ऐप के जरिए प्रसारित करने का आरोप लगा है। 27 जुलाई को हुई सुनवाई के बाद कोर्ट ने राज कुंद्रा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। राज कुंद्रा ने कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी, जिसको कोर्ट ने खारिज कर दिया है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech