उत्तर और मध्य नागपुर की ट्रैफिक समस्या होगी खत्म
2.82 किमी लंबाई
146 करोड़ लागत
17 महीनों में होगा पूर्ण
158 करोड़ के अन्य पुलों का भूमिपूजन
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि अब उत्तर और मध्य नागपुर को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी. कड़बी चौक से गोलीबार चौक तक बनने वाले 2.82 किमी लंबे ओवरब्रिज बनने का लाभ क्षेत्र के नागरिकों को मिलेगा. वे 146 करोड़ रुपये की लागत से कड़बी चौक से गोलीबार चौक तक बनने वाले ओवरब्रिज के भूमिपूजन समारोह में बोल रहे थे. उनके हाथों भूमिपूजन हुआ. उन्होंने कहा कि उड़ानपुल के साथ ही गोलीबार चौक तक रोड भी चौड़ा किया जाएगा.
इस पुल के निर्माण से मोमिनपुरा के नीचे रोड का ट्रैफिक भी कम होगा. इस रोड से पूर्व, मध्य, दक्षिण और उत्तर नागपुर की जनता को सहूलियत होगी. इसे दिसंबर 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मेयो हॉस्पिटल से सुनील होटल तक का रोड भी फोर लेन किया जाएगा. समारोह में की अध्यक्षता मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने की. वे और सार्वजनिक बांधकाम मंत्री अशोक चव्हाण ऑनलाइन उपस्थित थे. महापौर दयाशंकर तिवारी, पालक मंत्री नितिन राऊत, पशु संवर्धन मंत्री सुनील केदार, सांसद कृपाल तुमाने, विधायक कृष्णा खोपड़े, विकास कुंभारे, मोहन मते, राजू पारवे, महारेल के व्यवस्थापकीय संचालक आर.के. जायसवाल उपस्थित थे.
158 करोड़ के 4 ROB
गडकरी के हाथों अन्य 4 आरओबी का भूमिपूजन भी किया गया जिनकी लागत 158 करोड़ रुपये है. इनमें कलमना मार्केट से नागपुर जोड़ रास्ता, रेलवे फाटक क्रमांक-७3 लागत ६९ करोड़ रुपये, भांडेवाड़ी के समीप रेलवे फाटक क्रमांक -६९ लागत २५ करोड़ रुपये, उमरेड शहर के पास जोड़ रास्ता बस स्टैंड के समीप रेलवे फाटक क्रमांक-3४ लागत २६ करोड़ रुपये, उमरेड-भिवापुर बायपास रोड पर रेलवे फाटक क्रमांक-33 लागत 3८ करोड़ रुपये का समावेश है. गडकरी ने कहा कि नागपुर से उमरेड ब्राडगेज का काम शुरू हो गया है जिसके चलते ब्राडगेज मेट्रो शुरू होने के बाद उमरेड तक 30 मिनट और ब्रम्हपुरी तक 40 मिनट में पहुंच जाएंगे. उन्होंने कहा कि उमरेड-भिवापुर रोड वन विभाग की अड़चन के कारण फोर लेन नहीं हो पा रहा है. अगर राज्य सरकार से मंजूरी मिली तो वह भी पूरा करेंगे.
परस्पर सहयोग नागपुर की संस्कृति : पालक मंत्री
पालक मंत्री नितिन राऊत ने कहा कि विकास कार्य में परस्पर सहयोग करना नागपुर की संस्कृति है. इस विकास कार्य में राज्य के ऊर्जा मंत्रालय, सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग, रेल मंत्रालय ने आपसी समन्वय से कार्य किया है. मंत्री अशोक चव्हाण शुभेच्छा देते हुए गडकरी एवं सीएम ठाकरे से समृद्धि महामार्ग को जालना से मराठवाड़ा को भी जोड़ने की अपील की. मंत्री सुनील केदार ने कहा कि रोड या रेल मार्ग तैयार करते समय किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो इसका ध्यान रखा जाए. मेयर दयाशंकर तिवारी ने भी विचार रखे. प्रास्ताविक व आभार प्रदर्शन आर.के. जायवाल ने किया. संचालन रेणुका देशकर ने किया.
आप पर मुझे अभिमान, सीएम ने की गडकरी की जमकर तारीफ
भूमिपूजन समरोह में सीएम ठाकरे ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी की खुले दिल से तारीफ की. उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का अभिमान है कि महाराष्ट्र में गडकरी जैसे नेता हैं. गडकरी अपनी कार्यशैली के कारण सभी के चहेते नेता हैं. उन्होंने प्राकृतिक आपदाओं के खिलाफ लड़ने के लिए स्थायी उपायों व संसाधनों के उपयोग पर जोर देने के लिए गडकरी की सराहना की. उन्होंने यह भी कहा कि बदलते समय के साथ राज्य को आधुनिक तकनीक की जरूरत है और तकनीक गडकरी के पास है. उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि मैं आपकी बिल्कुल भी सराहना नहीं करता लेकिन मुझे वो दिन याद है जब हमारी गठबंधन सरकार महाराष्ट्र में आई थी. उस समय आपने मुंबई और पुणे को जोड़ने का काम किया. यह सपना बाल ठाकरे ने देखा था जिसे आपने पूरा कर दिया. उन्होंने कहा कि युति सरकार के दौरान मुंबई में भी 55 फ्लाईओवर बनाने का श्रेय गडकरी को जाता है. सपने देखने के लिए साहस चाहिए लेकिन उसे सच करने के लिए और भी अधिक साहस की जरूरत होती है. मुझे खुशी है कि यह साहस गडकरी ने दिखाया है.