मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में गैस लीक, फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची

0

मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में गैस लीक होने की खबर है. कस्तूरबा अस्पताल में एलपीजी गैस लीक होने की खबर है. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. 3 वॉटर टैंकर भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. स्थिति पर नियंत्रण पाने की कोशिश की जा रही है.

कस्तूरबा अस्पताल मुंबई के चिंचपोकली इलाके के आर्थर रोड जेल के पास स्थित है. यहां LPG गैस पाइपलाइन लीक हो गई है. इस वजह से अस्पताल से मरीजों को बाहर निकाला जा रहा है. राहत यह है कि इस गैस लीकेज को ज्यादा गंभीर नहीं बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि सुबह 11.30 बजे के करीब गैस लीक होने की घटना हुई है. इस घटना की जानकारी मिलते ही हालात पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड और पानी टैंकर वगैरह घटनास्थल पर पहुंच गए.

मेयर किशोरी पेडणेकर घटनास्थल पर पहुंची

इस बीच मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर दोपहर 1 बज कर 5 मिनट पर घटनास्थल पर पहुंची. उन्होंने बताया कि कर्मचारियों की मुस्तैदी की वजह से खतरा बढ़ा नहीं. तुरंत दमकलकर्मियों को बुला लिया गया. वरना यह बड़ी दुर्घटना में तब्दील हो सकता था.

कस्तूरबा अस्पताल में क्या हुआ ?

कस्तूरबा अस्पताल के परिसर में सुबह 11.30 बजे के करीब LPG गैस लीकेज होने की घटना सामने आई. परिसर में पहले गैस की गंध आ रही थी. इसके बाद इस बारे में दमकल विभाग को सूचित किया गया. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई. इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने मरीजों को अन्यत्र ले जाने का काम शुरू कर दिया. इस बीच 3 वॉटर टैंकर भी अस्पताल पहुंच गए. स्थिति पर तेजी से नियंत्रण लाया जा रहा है.

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech