मुंबई के नरीमन प्वाइंट में बनी ऑइकॉनिक एयर इंडिया बिल्डिंग बिकने को तैयार है। महाराष्ट्र की ठाकरे सरकार ने इसकी कीमत 1400 करोड़ रुपये तय की है जबकि एयर इंडिया की मांग दो हजार करोड़ रुपये है। इससे पहले फडणवीस सरकार ने भी एयर इंडिया बिल्डिंग खरीदने में दिलचस्पी दिखाई थी लेकिन राज्य में सत्ता परिवर्तन के कारण डील आगे नहीं बढ़ सकी।
आर्थिक रूप से घाटे में चल रही सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एयर इंडिया ने साल 2018 में नरीमन प्वाइंट स्थित 23 मंजिला बिल्डिंग बेचने का फैसला किया था। उस वक्त सीएम फडणवीस राज्य के अलग-अलग विभागों के कार्यालयों को एक जगह लाने के लिए यह बिल्डिंग खरीदना चाहते थे।
लेकिन राज्य में सत्ता परिवर्तन के कारण डील आगे नहीं बढ़ सकी।
इसे खरीदने के लिए ठाकरे सरकार ने एक बार फिर बातचीत की प्रक्रिया आरंभ की है। राज्य के मुख्य सचिव सीताराम कुंटे और एयर इंडिया के सीएमडी राजीव बंसल के बीच मंगलवार को ही इस पर डील हुई है। राज्य सरकार इस बिल्डिंग को खरीदने के लिए 1400 करोड़ रुपये खर्च करने को तैयार है, लेकिन एयर इंडिया के आंतरिक मूल्यांकन में बिल्डिंग की कीमत दो हजार करोड़ रुपये आंकी गई है।