शरद पवार की आवाज में वरिष्ठ अधिकारी को फोन किया, 3 गिरफ्तार

0

NCP प्रमुख शरद पवार की आवाज में गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी से बात करने से संबंधित एक चौकानें वाला मामला सामने आया है।

मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को एक शख्स ने गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी को फोन किया।

जब अधिकारी ने फोन उठाया तो, फोन करने वाले शख्स ने कहा कि, ‘वे शरद पवार बोल रहे हैं।’ इसके बाद फोन करने वाले शख्स ने अधिकारी से तबादले को लेकर बात करनी शुरू कर दी।

बातचीत के दौरान अधिकारी को शक हुआ और उसने इसकी पुष्टि के लिए शरद पवार के घर ‘सिल्वर ओक’ को फोन किया।

बात करने के बाद अधिकारी को पता चला कि राकांपा प्रमुख घर पर नहीं हैं, उनसे किसी और शख्स ने शरद पवार बन कर हूबहू उनकी ही आवाज में बात किया था।

जिसके बाद अधिकारी ने मुंबई के गावदेवी पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

अधिकारी ने अपनी शिकायत में कहा कि फोन करने वाले की आवाज शरद पवार की हूबहू कॉपी थी। गुरुवार को मामला दर्ज होने के बाद यह केस एंटी एक्सटॉर्शन सेल को सौंप दिया गया।

सेल के अधिकारियों ने एक शख्स को पुणे जिले के गांव से ट्रेस किया। जिसके बाद उस शख्स और उसके अन्य दो साथियों को गिरफ्तार किया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक, शख्स ने किसी फोन एप्लिकेशन की मदद से फर्जी आवाज बनाकर फोन किया था। ऐसा ही एक फोन 9 अगस्त को पुणे के चाकन इलाके में भी किया गया था, फिलहाल उसकी भी जांच चल रही है। चूंकि मामला संवेदनशील है, इसलिए पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech