मुंबई विश्वविद्यालय के बीकॉम का रिजल्ट जल्दी नहीं निकालने पर यूनिवर्सिटी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला यूनिवर्सिटी का विद्यार्थी निकला. रिजल्ट में देरी से परेशान होकर इस विद्यार्थी ने गाली गलौज की भाषा वाले ई-मेल भेजे थे. साइबर पुलिस ने इस धमकी भरे मेल भेजने वाले विद्यार्थी को पकड़ लिया है.
क्या है पूरा मामला?
नौ और दस जुलाई को आए ई मेल प्रकरण में मुंबई के बीकेसी पुलिस स्टेशन में शुक्रवार को एफआईआर दर्ज करवाई गई थी. कॉमर्स विषय से बैचलर करने वाले छात्र ने धमकियों भरे मेल साइबर कैफे से भेजे थे.मेल में उसने विश्वविद्यालय प्रशासन को बीकॉम के रिजल्ट्स जल्दी जारी करने की मांग की थी, वरना विश्वविद्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी थी.
अब इसके बारे में पूरी जानकारी सामने आ चुकी है. इस छात्र ने फर्जी डीटेल्स देकर फर्जी मेल आई डी तैयार किया था. उस फर्जी मेल आईडी से इसने विश्वविद्यालय प्रशासन को मेल भेजे थे. लेकिन पुलिस जांच करती हुई आखिर आरोपी तक पहुंचने में कामयाब हो गई. पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और पाया कि रिजल्ट में हो रही देरी से वो मानसिक रूप से काफी तनाव में है. इसलिए उसने यह काम किया है. पुलिस ने उसकी मानसिक स्थिति को देखते हुए समझा बुझा कर और उसे नोटीस देकर छोड़ दिया.
कोरोना काल में कई लोग नौकरी गंवा चुके हैं. कई लोग मानसिक तनाव में हैं. ऐसे में फ्रस्टेशन में फर्जी ईमेल या फोन से इस तरह के अनाप-शनाप की धमकियां या गाली गलौज जैसी हरकतें करने जैसे कदम कुछ लोग उठा लेते हैं. पुलिस ने यह जानकारी दी.
मुंबई में 5 ठिकानों पर बम होने की अफवाह
पिछले कुछ दिनों से मुंबई में इस तरह की धमकियों का एक सिलसिला सा शुरू हो गया है. इससे एक हफ्ते पहले मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT), अमिताभ बच्चन का बंगला और अन्य दो ठिकानों पर बम होने की अफवाह फैलाने वाले दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा था. उन लोगों ने स्वीकार किया कि नशे में उन्होंन फोन कर बम होने की अफवाह फैलाई थी. इससे पहले एक बच्चे ने शरारत करते हुए फोन कर होटल ताज में बम होने की अफवाह फैलाई थी. इससे कुछ ही दिनों पहले मंत्रालय को बम से उड़ाने की सूचना भी अफवाह के तौर पर सामने आई थी.