राणे ने शिवसेना पर जमकर हमला बोला -महाराष्ट्र में ठाकरे सरकार का समय समाप्त हो चुका है.

0

महाराष्ट्र में ठाकरे सरकार का समय समाप्त हो चुका है। अब राज्य में भाजपा सत्ता में आएगी। बृहस्पतिवार को मुंबई में जन आशीर्वाद यात्रा शुरू करते हुए केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने शिवसेना पर जमकर हमला बोला।

उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चुनौती दी कि लोगों को उकसाने की बजाए खुद सामने आएं। उन्हें जैसे को तैसा जवाब मिलेगा।

मुंबई में शिवसेना के खिलाफ गरजे केंद्रीय मंत्री नारायण राणे

शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बालासाहेब ठाकरे के स्मारक पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने बृहस्पतिवार को जन आशीर्वाद यात्रा की शुरूआत की। इस दौरान नारायण राणे मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) में 32 साल से सत्तासीन शिवसेना के खिलाफ जमकर गरजे।

उन्होंने कहा कि अब शिवसेना के 32 साल के पाप का घड़ा फूटेगा और अगले साल फरवरी में होने वाले बीएमसी चुनाव में भाजपा सत्ता में आएगी। बता दें कि अबकी बार बीएमसी चुनाव में जोरदार मुकाबले की संभावना है। क्योंकि भाजपा ने जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से शिवसेना को कड़ी टक्कर देने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।

इस बीच, शिवसेना सांसद विनायक राउत ने दादर स्थित शिवाजी पार्क में बने ठाकरे स्मारक पर राणे के जाने का विरोध किया। लेकिन बाद में उनके तेवर ढीले पड़ गए। शिवसेना विधायक सदा सरवणकर ने कहा कि पार्टी नेतृत्व की ओर से राणे के जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान उनके स्मारक पर जाने से रोकने के लिये कोई दिशानिर्देश नहीं मिला है।

पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे शिवाजी पार्क के पास स्थित विनायक दामोदर सावरकर (वीर सावरकर) के स्मारक पर भी गए। राणे ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऋणी हूं। उन्होंने मंत्रिमंडल में शामिल कर मेरा मान बढ़ाया।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech