अजय देवगन, संजय दत्त की फ़िल्म भुज में शंकर महादेवन संग सुर में सुर मिलाया सुरभि सिंह ने 

0
कहा जाता है कि यदि इंसान के दिल में कुछ करने का जज्बा और जुनून हो तो कोई भी काम असम्भव नहीं होता है। वाराणसी की रहने वाली सिंगर सुरभि सिंह ने भी अपनी मेहनत, काबलियत, लगन और पैशन की वजह से आखिरकार वह मंज़िल पा ही ली है, जिसे हासिल करने का कभी वह ख्वाब देखती थीं। जी हां, आखिरकार रंग लाई सुरभि सिंह की मेहनत और कोशिश और उन्हें बॉलीवुड में एक बड़ा अवसर मिल गया है। हालांकि इसके पीछे 15 वर्षों की गहरी तपस्या और स्ट्रगल है।
अजय देवगन, संजय दत्त सहित कई सितारों के अभिनय से सजी फ़िल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया में सिंगर सुरभि सिंह ने एक गाना गाया है। इस गाने में सुरभि ने बॉलीवुड के लिजेंड्री सिंगर शंकर महादेवन के साथ सुर में सुर मिलाया है जिसे अमर मोहिले ने संगीतबद्ध किया है।  
फ़िल्म भुज के म्यूज़िक डायरेक्टर अमर मोहिले से सुरभि सिंह को “दस बहाने” जैसे हिट गाने लिखने वाले मशहूर गीतकार पंछी जालौनवी ने मिलवाया था। अमर मोहिले ने सुरभि की आवाज़ पसंद की और उन्होंने टी सीरिज के भूषण कुमार को सुरभि सिंह की आवाज भेजी उन्हें भी उनकी वॉइस काफी अलग लगी और इस तरह यह गाना सुरभि की किस्मत में आया. सुरभि सिंह ने इस बिग ब्रेक के लिए फ़िल्म भुज की पूरी टीम, संगीतकार अमर मोहिले और टी सीरिज का दिल से शुक्रिया अदा किया है। सुरभि सिंह पंछी जालौनवी की भी आभारी हैं जिन्होंने उन्हें काफी सपोर्ट और एनकरेज किया। 
बहुत छोटी उम्र से ही लता मंगेशकर, आशा भोंसले जैसी सिंगर्स को सुनने वाली सुरभि सिंह ने म्यूज़िक कम्पनी वेनस के कई अलबम भी गाए हैं. मगर भुज उनके लिए बहुत बड़ी फिल्म है। यह कामयाबी पाना और यह रास्ता बेहद मुश्किल था मगर अपने जोश और जज़्बे  की वजह से वह कर पाई। आगे कुछ और फिल्मों में भी सुरभि के गाने आने वाले हैं.

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech