Tansa City One

लोकल में बढी भीड, जारी हुई 4 लाख से अधिक पास

0

मुंबई की ‘लाइफलाइन’कही जाने वाली लोकल ट्रेनों आम लोगों की भीड़ शुरू हो गई है। वैक्सीन की दो डोज ले चुके सभी लोगों को 15 अगस्त से लोकल में यात्रा की इजाजत दे दी गई है।

मध्य और पश्चिम रेलवे ने अब तक 4.15 लाख से ज्यादा लोकल पास जारी कर दिए हैं। राज्य सरकार के निर्देशानुसार दूसरी डोज लेने के बाद 14 दिन की कालावधि पूरी कर चुके सभी लोगों के लिए लोकल यात्रा के पास जारी किए जा रहें हैं।

बताया गया कि गुरुवार की शाम तक मध्य रेलवे पर 3 लाख और पश्चिम रेलवे पर 1.15 लाख से ज्यादा एमएसटी जारी किए जा चुके हैं। मध्य रेलवे पर सर्वाधिक लगभग 25 हजार पास अकेले डोम्बिवली स्टेशन से जारी किए गए, जबकि पश्चिम रेलवे के बोरीवली स्टेशन से भी सर्वाधिक 13 हजार से ज्यादा एमएसटी जारी किए गए। मध्य रेलवे पर 75 जबकि पश्चिम रेलवे पर 38 उपनगरीय स्टेशन हैं।

उपनगरीय स्टेशनों पर आवाजाही तेजी से बढ़ी

आम लोगों को शर्तों के साथ यात्रा की परमिशन दिए जाने के बाद उपनगरीय स्टेशनों पर आवाजाही तेजी से बढ़ गई है। सीएसएमटी, भायखला, दादर, कुर्ला, घाटकोपर, मुलुंड, ठाणे, डोम्बिवली, कल्याण, बदलापुर इन स्टेशनों से यात्रा करने वालों की भीड़ हो रही है। वेस्टर्न पर चर्चगेट, अंधेरी, दादर, बोरीवली, भायंदर, वसई ,नालासोपारा, विरार स्टेशनों से बड़ी संख्या में यात्रियों की आवाजाही हो रही है, हालांकि आम यात्रियों को सिंगल टिकट की बजाय पास ही जारी किए जा रहे हैं। सप्ताह में एक दो दिन लोकल यात्रा करने वालों सिंगल टिकट नहीं मिल पा रहा है।

चल रही 95 प्रतिशत लोकल

मध्य और पश्चिम उपनगरीय नेटवर्क पर 95 प्रतिशत लोकल का संचालन हो रहा है। मध्य रेल नेटवर्क पर 1686 फेरियां चल रहीं हैं, जबकि पश्चिम रेलवे पर 1300 फेरियां लग रहीं हैं। बताया गया है कि मध्य और पश्चिम रेलवे के कुल क्षमता की 95 प्रतिशत लोकल चलाई जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार बढ़ती भीड़ के साथ जल्द ही शत-प्रतिशत लोकल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। वैसे मध्य और पश्चिम रेलवे पर इस समय 30 लाख से ज्यादा लोग यात्रा करने लगे हैं।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech