फिल्म ‘शोले’ के मेकर रमेश सिप्पी के शो में काम करके एवरग्रीन विशाल हैं उत्साहित

0

शोले, शान, सीता और गीता जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाने वाले रमेश सिप्पी सिनेमा की दुनिया के एक बड़े नाम तो हैं ही टेलीविजन इंडस्ट्री में भी उनकी एक अलग पहचान है। दूरदर्शन के लिए उन्होंने 1986 में क्लासिक सीरियल बुनियाद बनाया था और अब 35 वर्षों बाद रमेश सिप्पी का टीवी शो कोपा डीडी पर दिखाया जा रहा है. इस धारावाहिक को रमेश सिप्पी और उनकी पत्नी किरण जुनेजा ने प्रोड्यूस किया है। किरण जुनेजा ने इस सीरियल में बतौर अदाकारा एक अहम रोल भी किया है. आसाम के बैकग्राउंड पर बेस्ड इस शो की स्टोरी धीरज मिश्रा ने लिखी है। इस अनोखे शो में एवरग्रीन एक्टर विशाल भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. छतीसगढ़ बिलासपुर के रहने वाले विशाल के लिए निर्माता रमेश सिप्पी के टीवी शो में काम करना बहुत ही गर्व की बात है.

विशाल कहते हैं ”रमेश सिप्पी साहेब ने एक बार मेरे कंधे पर हाथ रख कर कहा था मैंने कभी धर्मेन्द्र और अमिताभ बच्चन के कंधे पर हाथ रखा था अब मैं तुम्हारे कंधे पर अपना हाथ रख रहा हूँ. तुम्हे इंडस्ट्री में लम्बी यात्रा तय करनी है. रमेश सिप्पी के साथ काम करने में मुझे बहुत मजा आया. वह बेहद जॉली पर्सन हैं.”

विशाल इस शो के लेखक धीरज मिश्रा के भी बेहद आभारी हैं जिन्होंने इतने अहम रोल के लिए उन्हें मौका दिया. बकौल विशाल ‘धीरज मिश्रा ने मुझे हमेशा अपने लिखे हुए कंटेंट में एक्टिंग का मौका दिया है. उनकी राइटिंग में मुझे इस तरह के किरदार को निभाने का मौका मिला, मैं उनका दिल से आभार व्यक्त करता हूँ. मैं उनका हमेशा शुक्रगुजार रहूँगा. जिनका कोई फ़िल्मी बैकग्राउंड नहीं होता धीरज जी उन्हें एक प्लेटफोर्म मुहैय्या करवाते हैं.”

एवरग्रीन विशाल ने कहा कि यह एक आसामी कहानी है. कोपा एक आसामी फूल का नाम है. डीडी वन आम तौर पर महिला प्रधान धारावाहिक बनाता है. इस शो में लड़की के जीवन में जो किरदार उसकी मदद करता है वह विक्रांत है. उसका किरदार मैं ने किया है. पैसे और स्वार्थ से ऊपर उठकर इंसानियत होती है जो विक्रांत के किरदार में है. विक्रांत बहुत भरोसे वाला इन्सान है.”

शो में कोपा का टाइटल रोल कस्तूरी क्षेत्री ने निभाया है। विशाल इसमें हीरो के रोल में है। रमेश सिप्पी की वाइफ किरण जुनेजा ने सीरियल कोपा में हिरोइन की मां का किरदार अदा किया है। इस शो को आसाम और मुंबई में फिल्माया गया है।

आपको बता दें कि बिलासपुर से सम्बन्ध रखने वाले विशाल को बचपन से फ़िल्मो में काम करने का जूनून था. ऋतिक रौशन से बहुत इंस्पायर रहे विशाल इंजिनियर बन कर कहीं जॉब कर रहे थे, लेकिन उन्होंने नौकरी छोड़ी और मायानगरी मुंबई चले आए. फिल्म ‘छापेकर ब्रदर्स’ और ‘ग़ालिब’ में महत्वपूर्ण किरदार में उन्होंने काम किया. विशाल ने थिएटर वर्कशॉप किया है, डांस सीखा, रिहर्सल किया है, संवाद अदाएगी इत्यादि सीखी है और यह तमाम ट्रेनिंग उन्हें इस शो में काम आई.  

राईटर धीरज मिश्रा को विशाल अपने लिए गोडफादर, गुरु और मेंटर मानते हैं. उन्होंने विशाल को पहली बार फिल्म छापेकर ब्रदर्स में एक अहम रोल दिया.

विशाल ने अपने हर किरदार के लिए कड़ी मेहनत की, बहुत कुछ सीखते गए. विशाल अलग अलग किस्म के किरदार निभाने में विश्वास रखते हैं. वह वर्सटाइल एक्टर की इमेज बनाना चाहते हैं जो हर तरह के किरदार को बखूबी निभाने की क्षमता रखता हो.

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech