अमेरिका की सैन्य वापसी से अफगानिस्तान में पैदा हुए शून्य को भरने के लिए चीन आतुर नजर आ रहा है। इसके पीछे उसका मकसद मध्य एशिया में अपना प्रभुत्व जमाना है।
अंतरराष्ट्रीय विश्लेषण वेबसाइट इनसाइडओवर पर जारी एक रिपोर्ट में फेडेरिको गिलिआनी ने लिखा, बीजिंग लंबे समय से मध्य एशिया में अपना दबदबा बढ़ाने की कवायद में जुटा है और रूस के साथ मिलकर वह शंघाई केंद्रीय संगठन (एससीओ) के जरिए क्षेत्रीय समीकरणों को आकार दे रहा है।
हालांकि, अमेरिका की मौजूदगी के कारण अफगानिस्तान में वह पांव नहीं जमा पा रहा था।
लेखक का कहना है, वैसे, अमेरिकी सेना की तैनाती के कारण उलटे चीन को ही सुरक्षा और स्थिरता के मोर्चे पर फायदा मिला था, जिसका लाभ उसने आर्थिक रूप से उठाया है। लेकिन अफगानिस्तान में वह अमेरिका और पश्चिमी ताकतों के सामने मुखर नहीं हो सका। अब पश्चिमी सेनाओं के लौटने से चीन को अफगानिस्तान और आसपास प्रभाव बढ़ाने के लिए जरूरी पृष्ठभूमि मिल गई है।
यही वजह है कि काबुल पतन के फौरन बाद तालिबान के साथ दोस्ताना संबंध बनाने की इच्छा जाहिर करने वाले देशों में ड्रैगन शामिल रहा। साथ ही वह अमेरिकी विमान से लोगों के गिरने की तस्वीरों को लेकर शरणार्थियों को निकालने में गड़बड़ी के लिए वाशिंगटन पर निशाना साधने से नहीं चूका।
चीन और रूस की अफगानिस्तान में दस्तक के बीच, जानकार सैन्य वापसी के सामरिक परिणामों का समुचित आकलन करने में चूक को लेकर ट्रंप या बाइडन प्रशासन पर भी सवाल उठा रहे हैं। एजेंसी
चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने उम्मीद जाहिर की है कि अफगानिस्तान में बनने जा रही तालिबानी सरकार मुक्त व समावेशी होगी और खुद को आतंकवाद से दूर रखेगी।
चीन के सरकारी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक चीन के विदेश मंत्री ने शुक्रवार को ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दोल्लाहैन के साथ अफगानिस्तान के मौजूदा हालात पर चर्चा की।
असल में चीन अफगानिस्तान से अमेरिका के निकलने के बाद अपने जिनजियांग प्रांत में अशांति बढ़ने को लेकर आशंकित है। चीन के विदेश मंत्री ने इस गुट के संबंध में तालिबान के शीर्ष नेताओं में शामिल मुल्ला अब्दुल गनी बरादर को तिआनजिन में हुई बैठक में भी अपनी चिंताओं से वाकिफ कराया था।
चीन का मानना है कि अमेरिका के अफगानिस्तान से निकलने के बाद ईस्ट तुर्केस्तान इस्लामिक मूवमेंट (ईटीआइएम) की गतिविधियों में तेजी आ सकती है, जिससे सीमा पार उसके जिनजियांग प्रांत में अशांति बढ़ सकती है।
ईटीआइएम उइगर मुस्लिमों का समूह है, जो जिननियांग को आजाद कराकर पूर्वी तुर्केस्तान बनाना चाहता है। चीन ने पहले भी तालिबान के साथ हुई बातचीत के दौरान इस गुट के संदर्भ में अपनी चिंताओं को जाहिर करते हुए बताया था कि यह समूह चीन की राष्ट्रीय सुरक्षा व क्षेत्रीय अखंडता के लिए खतरा है।
इसी मसले पर ईरान के साथ हुई बातचीत में वांग ने कहा कि उन्हें उम्मीद है तालिबान ईटीआइएम सहित सभी आतंकी संगठनों से दूरी बनाकर रखेगा और ऐसे आतंकी संगठनों के खिलाफ लड़ाई में भागीदार बनेगा व उन्हें खत्म करने के लिए सकारात्मक साथी की भूमिका अदा करते हुए तरक्की के लिए जरूरी सुरक्षा, स्थायित्व व सहयोग का माहौल देगा।