एंटीलिया विस्फोटक मामले में बडा़ खुलासा : परमबीर सिंह ने रिपोर्ट में करवाई थी छेडछाड.

0

रिलायंस समूह के मालिक मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास मिली विस्फोटक कार मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अपनी चार्जशीट में सचिन वाजे एंड कंपनी की साजिश का पर्दाफाश किया है, जिसमें तत्कालीन मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह भी संदेह के घेरे में आ गए हैं।

हालांकि आरोप पत्र में सीधे तौर पर उनका नाम नहीं है, लेकिन एक साइबर एक्सपर्ट के हवाले से कहा गया है कि सिंह ने जैश उल हिंद की धमकी वाला फर्जी टेलीग्राम मैसेज बनाने के लिए साइबर एक्सपर्ट को पांच लाख रुपये दिए थे। इससे सवाल उठ रहे हैं कि क्या परमबीर सिंह जांच को गुमराह करना चाहते थे।

एनआईए ने एंटीलिया विस्फोटक कांड और कारोबारी मनसुख हिरेन हत्या के मामले में 10 हजार पन्नों की चार्जशीट तैयार कर कोर्ट को सौंपी है जिसमें कहा गया है कि साइबर एक्सपर्ट ने 5 अगस्त को एनआईए के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया। उसने कहा कि 9 मार्च 2021 को एक प्रशिक्षण के सिलसिले में मुंबई पुलिस कार्यालय गया था। उसी बैठक में उसने परमबीर सिंह को टेलीग्राम चैनल पर जैश उल हिंद का 27 फरवरी को जिम्मेदारी लेने वाला एक पोस्ट दिखाया था।

एक्सपर्ट ने कहा था, मैं भी इस तरह का चैनल बना सकता हूं और दिल्ली में इस्राइली दूतावास के बाहर विस्फोट की जांच में मैने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल का सहयोग किया है। इसके बाद परमबीर सिंह ने एंटीलिया मामले में धमकी की जिम्मेदारी लेते हुए मैसेज को टेलीग्राफ पर जैश उल हिंद के पेज पर दिखाई देने वाले पोस्टर डालने के लिए कहा था।

वाजे की गर्लफ्रेंड मीना जार्ज ने किए चौंकाने वाले खुलासे

एंटीलिया विस्फोटक और मनसुख हिरेन हत्याकांड में आरोपी नंबर वन सचिन वाजे की मंगेतर मीना जार्ज ने भी उसके बारे में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। मीना ने एनआईए को बताया है कि वह पेशे से फीमेल एस्कॉर्ट थी। साल 2011 में एक पांच सितारा होटल में उसकी मुलाकात वाजे से हुई थी। तब से वह वाजे के लगातार संपर्क में थी। मुंबई पुलिस में बहाली होने के बाद वाजे ने मीना से एस्कॉर्ट की नौकरी छोड़ने के लिए कहा था। बदले में प्रतिमाह उसे खर्च के लिए 50 हजार रुपये दे रहा था। मीना ने एनआईए को दिए बयान में कहा है कि वाजे ने अलग-अलग मौके पर 40 लाख और 36 लाख रुपये दिए थे।

विस्फोटक रखी कार मिलने के बाद नीता अंबानी ने रद्द किया था दौरा

एंटीलिया के पास मिली विस्फोटक रखी कार में धमकी भरे पत्र से उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी घबरा गई थीं। उसके बाद उन्होंने अपना गुजरात दौरा रद्द कर दिया था। एनआईए को यह जानकारी एंटीलिया आवास के मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने अपने बयान में दी थी। उस समय नीता अंबानी को जामनगर मे एक कार्यक्रम में जाना था। उन्होंने स्थानीय डीसीपी की सलाह ली और उसके बाद गुजरात दौरा रद्द कर दिया था। लेकिन अंबानी परिवार ने इस धमकी के लिए किसी खास व्यक्ति पर कोई शक नहीं जाहिर किया था क्योंकि उस वक्त किसान संगठनों की ओर से भी इस तरह की धमकियां मिल रही थीं।

एटीएस चीफ ने जताई थी आतंकी साजिश की आशंका

ठाणे की खाड़ी में मुंब्रा रेतीबंदर में पांच मार्च को मनसुख हिरेन का शव मिलने के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने उसी दिन शाम को अधिकारियों की बैठक बुलाई थी, जिसमें एटीएस चीफ जयजीत सिंह, एसआईडी चीफ आशुतोष डुमरे और सचिन वाजे भी मौजूद थे। कुछ देर बाद तत्कालीन गृहमंत्री अनिल देशमुख भी बैठक में शामिल हुए थे। करीब 40 मिनट तक चली इस बैठक में तत्कालीन एटीएस चीफ जयजीत सिंह ने कहा था कि इस वारदात में आतंकवादी साजिश की आशंका को खारिज नहीं किया जा सकता। जबकि सचिन वाजे ने कहा था कि यह आतंकवादी षड्यंत्र नहीं है। मनसुख हिरेन ने आत्महत्या की है।

वाजे ने अपने ड्राइवर को भी नहीं बताई थी राज की बात : एनआईए

एंटीलिया विस्फोटक मामले की साजिश का पर्दाफश न हो इसलिए सचिन वाजे ने अपने अधिकारिक वाहन चालक को बताया था कि यह एक गोपनीय अभियान है। वाजे के चालक ने एनआईए को 24-25 फरवरी की रात को अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटक कार खड़ी करने का पूरा घटनाक्रम बताया है। उसने बताया कि 24 फरवरी की शाम करीब साढ़े पांच बजे वह वाजे को तत्कालीन गृह मंत्री अनिल देशमुख के आधिकारिक निवास ‘ज्ञानेश्वरी’ बंगले पर लेकर गया था। वाजे अकेले आवास के अंदर गए और करीब एक घंटे बाद वापस लौटे।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech