Tansa City One

योगी सरकार के एड में दिखी ऐसी चीज, जमकर हो रही है आलोचना.

0

योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले अपने विकास कार्यों का प्रचार शुरू किया है. इसमें उनका एक एड कई स्थानों पर दिखा जिसका टाइटल था ट्रांसफॉर्मिंग उत्तर प्रदेश अंडर योगी सरकार.

इसमें योगी आदित्यनाथ का बड़ा सा कटआउट बना है नीचे तमाम इंफ्रास्ट्रक्चर दिखाई दे रहा है. इस एड को लेकर विरोधियों ने उन्हें घेर लिया है. पं. बंगाल की टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए दावा किया कि इसमें दिख रहा फ्लाइओवर, कोलकाता का एमएए फ्लाईओवर है. मोइत्रा ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा ‘ठग योगी उत्तर प्रदेश के विज्ञापनों में कोलकाता के एमएए फ्लाईओवर, हमारे जेडब्ल्यू मैरियट पीली टैक्सियों के साथ…अपनी आत्मा या कम से कम अपनी एड एंजेसी बदल लें’.

सके बाद तमाम लोग इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने भी इस एड की तस्वीर पोस्ट करते हुए चुटकी ली. उन्होंने लिखा कि ऐसा विकास न सुना होगा न देखा होगा. कलकत्ता का फ्लाईओवर खींचकर लखनऊ ले आये हमारे CM आदित्यनाथ जी भले ही विज्ञापन में ले आये लेकिन लाये तो.

बता दें कि इससे कुछ दिन पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अखिलेश यादव में भी ट्विटर पर नोकझोंक हो चुकी है हालांकि इसमें दोनों ने एक दूसरे का नाम नहीं लिया था लेकिन लड़ाई दिलचस्प थी.

कुछ दिन पहले योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर अकाउंट पर लिखा था कि हम जीवन में कितने दिन जी रहे हैं, यह महत्वपूर्ण नहीं है. हमने कैसा जीवन जिया. यह महत्वपूर्ण होता है. इसके जवाब में थोड़ी ही देर में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि महत्वपूर्ण ये नहीं है कि हमने कैसा जीवन जिया. महत्वपूर्ण ये है कि हमारी वजह से लोगों ने कैसा जीवन जिया. भाजपा ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है. अब तो भाजपाइयों के प्रवचन तक अच्छे नहीं लगते. उनके दिए वचन की तो क्या ही बात करें. ये वापस लौटने की तैयारी है. इसके बाद उन्होंने हैशटैग करते हुए लिखा कि भाजपा खत्म. वैसे बयानों की बात करें तो अब्बा संबोधन, सुबह उठने जैसी बातों को लेकर पहले भी योगी आदित्यनाथ अखिलेश यादव में कमेंट वार हो चुकी है लेकिन इस बार मोइना मित्रा संजय सिंह को अभी तक कोई जवाब नहीं दिया गया है.

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech