IPL 2021 जिस पॉइंट पर छूटा था, वहीं से वापस शुरू हो रहा है. 19 सितम्बर रविवार से IPL 2021 के दूसरे लेग की शुरूआत हो रही है, और पहला मैच ही एकदम झक्कास है. यानि मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच.
इन दोनों टीमों ने अपना आखिरी मैच आपस में ही खेला था. जिसके अगले दिन ही पहला लेग कोविड की वजह से सस्पेंड हो गया.
खिरी मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने लास्ट गेंद पर चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर शानदार वापसी की थी. उस मैच में कायरल पोलार्ड ने 34 गेंदों में बेहतरीन 87 रनों की पारी खेलकर मुंबई को मुकाबला जिताया था. इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस की टीम टॉप-4 में पहुंची थी.
लेकिन पहला लेग अब गुज़री बात है. अब सबकुछ दूसरे लेग के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा. पहले लेग के बाद चेन्नई की टीम पॉइंट्स टेबल में नंबर दो पर है. चेन्नई की टीम ने सात मैचों में पांच मैच जीते हैं. जबकि मुंबई की टीम चार जीत के साथ नंबर चार पर खड़ी है.
UAE में आईपीएल के पहुंचने से मुंबई इंडियंस की टीम खासी खुश होगी क्योंकि 2020 में मुंबई ने UAE में ही आईपीएल टाइटल जीता था. और अब एक बार फिर से रोहित शर्मा अपनी टीम को जीत के ट्रैक पर लौटाना चाहेंगे.
मुंबई इंडियंस की बात:
आईपीएल सीज़न 2021 में ज़्यादातर सभी टीमों में कुछ ना कुछ बदलाव हुए हैं. लेकिन मुंबई इंडियंस की टीम बिना किसी बदलाव के ही UAE पहुंची है. ये चीज़ मुंबई के बहुत काम आने वाली है.
रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव
मुंबई की बैटिंग रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, क्विंटन डी कॉक और कायरन पोलार्ड पर बहुत ज़्यादा निर्भर करेगी. वहीं गेंदबाज़ी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट टीम के अहम पेसर्स हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स:
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए UAE में खेलना एक अलग चैलेंज होगा. क्योंकि 2020 के आईपीएल में सीएसके इन्हीं यूएई की पिचों पर खेलते हुए नंबर सात पर रही थी. इस बार एमएस धोनी की टीम को कुछ खास करना होगा. उनकी बैटिंग फाफ डू प्लेसी, मोईन अली, रुतुराज गायकवाड़, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू और खुद कप्तान एमएस धोनी पर निर्भर करेगी.
वहीं गेंदबाज़ी में टीम के पास सैम करन, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर जैसे पेसर्स मौजूद हैं.
आमने-सामने:
हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो मुंबई का पलड़ा इधर भी भारी है. मुंबई ने CSK को 19 बार हराया है. जबकि CSK, मुंबई के खिलाफ सिर्फ 12 मैच ही जीत पाई है.