IPL 2021: शर्मनाक हार के बावजूद टेंशन में नहीं हैं आरसीबी कप्तान विराट कोहली, बताई वजह

0

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में नौ विकेट की हार के बाद कहा कि यह मैच उनकी टीम के लिए आंखें खोलना वाला रहा और टीम को अब पता है कि किन डिपार्टमेंट्स में काम करना है।

कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘अच्छी साझेदारी करना महत्वपूर्ण था। हमने इतनी जल्दी इतनी अधिक ओस की उम्मीद नहीं की थी। एक विकेट पर 42 रन के बाद 20 रन के आसपास पांच विकेट गंवा दिए। यह आंखें खुलने की तरह है, दूसरे चरण की शुरुआत में ही ऐसा होने के बाद हमें पता है कि किन क्षेत्रों में हमें काम करना है।’

कोहली हालांकि हार से अधिक परेशान नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘हमने आठ में से पांच मुकाबले जीते हैं, हमने कुछ मुकाबले हारने की उम्मीद की थी। यह खेल का हिस्सा है, हमें पेशेवर रुख अपनाने की जरूरत है। अपने मजबूत पक्षों के अनुसार खेलना होगा और अपनी योजनाओं को अमलीजामा पहनाना होगा।’ केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि ऐसा बहुत कम होता है जब टीम इतना अच्छा प्रदर्शन करती है। मोर्गन ने कहा, ‘बहुत कम ऐसा होता है जब आप ऐसा प्रदर्शन करते हैं जैसा हमने आज किया। हमारे पास प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। इसके बावजूद हालांकि आपको मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करना होता है और हमने आज ऐसा किया। मुझे नहीं लगता कि विकेट में अधिक बदलाव आया। आरसीबी ने अच्छी शुरुआत की लेकिन पावरप्ले के अंत में विकेट से हमारे लिए चीजें बदल गई।’

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech