मुंबई महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) कमिश्नर एस.वी.आर श्रीनिवास ने आगामी तीन से चार महीने में मेट्रो 7 और मेट्रो 2A कॉरिडोर के सेवा शुरू करने की बात कही है। दोनों मेट्रो कॉरिडोर पर जारी ट्रायल रन का जायजा लेने के बाद कमिश्नर ने अधिकारियों को सेवा शुरू करने का आदेश दिया है। फिलहाल मेट्रो के ब्रेकिंग सिस्टम और एक्सलेटर सिस्टम की जांच की जा रही है।
श्रीनिवास ने किसी डेडलाइन की घोषणा नहीं की, लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई है कि आगामी तीन से चार महीने में ट्रायल रन पूरा कर लिया जाएगा। श्रीनिवास के मुताबिक, 2019 के अंत तक इस लाइन को शुरू हो जाना था, लेकिन मेट्रो स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट के लिए जगह की कमी, अतिक्रमण समेत अन्य कारणों से प्रॉजेक्ट में देरी हुई है।
7 हजार से अधिक कर्मचारी जुटे हैं
बचे हुए काम को जल्द पूरा करने के लिए कर्मचारियों की संख्या में इजाफा किया गया है। मौजूदा समय में 7 हजार से अधिक कर्मी मेट्रो कार्य को पूरा करने में जुटे हुए हैं। बेंगलुरू में तेजी से मेट्रो कोच का निर्माण चल रहा है। मेट्रो कोच की खेप मुंबई आनी भी शुरू हो गई हैं