विवादों में सिद्धार्थ- कियारा की ‘शेरशाह’, कश्मीरी पत्रकार बोला- ‘मेरे परिवार को खतरा, मेकर्स के खिलाफ कोर्ट तक जाऊंगा’

0

कारगिल वॉर के हीरो शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित फिल्म शेरशाह (Shershaah) को दर्शकों के साथ ही साथ क्रिटिक्स से भी खूब वाहवाही मिली थी। इस साल अगस्त में रिलीज हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी स्टारर शेरशाह को लेकर अब एक विवाद सामने आया है। एक कश्मीरी पत्रकार ने इस फिल्म की वजह से अपने परिवार की जान को खतरे में बताया है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल पूरा मामला उस सीन से जुड़ा है, जहां पर कैप्टन विक्रम बत्रा अन्य टीम के साथ कुछ कारों की तलाशी ले रहे होते हैं, तभी एक कार में कुछ आतंकवादी उन्हें देखकर गाड़ी घुमाकर भागने लगते हैं। वहीं कैप्टन विक्रम बत्रा और बाकी आर्मी टीम पर गोलियां भी चलाते हैं। इस बीच अब एक कश्मीरी पत्रकार ने सोशल मीडिया पर बताया है कि आतंकवादी ने जिस कार को इस्तेमाल किया है, उसका रजिस्ट्रेशन नंबर उनकी पर्सनल कार का है। 

क्या है सोशल मीडिया पोस्ट

कश्मीरी जर्नलिस्ट फराज अशरफ ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘बॉलीवुड में हमेशा से कश्मीर के खिलाफ प्रोपोगेंडा को आधार बनाकर ही फिल्में बनती रही हैं। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म शेरशाह ने उन्हें और उनके परिवार को इंडायरेक्टली नुकसान पहुचाया है। इस कारण वह असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।’ फराज ने आगे कहा कि फिल्म में एक आतंकवादी ने जिस कार को इस्तेमाल किया है, उसका रजिस्ट्रेशन नंबर उनकी पर्सनल कार का है

सड़क पर निकलने से डरता हूं

फराज ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में आगे, ‘मैं अपनी कार को लेकर सड़क पर निकलने से डर रहा हूं। मुझे डर लग रहा है कि कहीं आतंकवादी यह न सोच लें की फिल्म के लिए मैंने अपनी कार किराए पर दी थी। ऐसे में मेरे और मेरे पूरे परिवार की जान का खतरा बना हुआ है।’ इसके साथ ही फराज ने कहा कि वो इस सीन को लेकर कोर्ट तक जाएंगे। गौरतलब है कि फिल्म को धर्मा ने प्रोड्यूस किया है। 

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech