कौन हैं NCB अधिकारी समीर वानखेड़े? जिन्होंने बॉलीवुड-ड्रग्स नेक्सस का किया भंडाफोड़

0

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से बॉलीवुड का ड्रग्स मंडली नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के रडार पर रहा है। सुशांत सिंह राजपुत के मौत के बाद से एनसीपी पिछले एक साल में बॉलीवुड की कई हस्तियों से पूछताछ कर चुकी है। एनसीबी उस समय एक बार फिर चर्चा में आ गई जब उसने मुंबई के तट पर एक क्रूज जहाज पर छापा मारा और इसमें शाहरुख खान के बटे समेत कई हाई प्रोफाइल लोगों के पास से ड्रग्स भी बरामद हुआ है। इस पूरे ऑपरेशन का नेतृत्व एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े कर रहे थे। इस छापेमारी के बाद से समीर वानखेड़े सुर्खियों में हैं। आइए जानते हैं कि आखिरी ये समीर वानखेड़े हैं कौन?

 40 साल के समीर वानखेड़े का जन्म मुंबई में ही हुआ है। उनके पिता एक पुलिस अधिकारी थे, जबकि उनकी पत्नी का नाम क्रांति रेडकर है। क्रांति मराठी एक्ट्रेस हैं। दोनों की साल 2017 में शादी हुई है।

समीर वानखेड़े 2008 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी हैं। वानखेड़े ने एनसीबी के साथ अपने कार्यकाल से पहले एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) के उपायुक्त और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अतिरिक्त एसपी के रूप में काम कर चुके हैं। इसके साथ-साथ उन्होंने राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के संयुक्त आयुक्त के रूप में भी काम किया।

– वानखेड़े को उनके काम करने के तरीके के लिए जाना जाता है। जब वह मुंबई हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग में थे तो वो कथित तौर पर बॉलीवुड हस्तियों के नखरों से परेशान हो गए थे। परेशानी के पीछे की वजह बॉलीवुड हस्तियों का सामान था।

– एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वानखेड़े ने सिंगर मीका सिंह को विदेशी मुद्रा के साथ पकड़ा था। समीर वानखेड़े ही वह व्यक्ति थे जिन्होंने 2011 में विश्व कप ट्रॉफी को ड्यूटी चार्ज का भुगतान करने के बाद ही मुंबई हवाई अड्डे से जाने दिया था। वानखेड़े के बारे में कहा जाता है कि वो खुद बॉलीवुड के प्रशंसक हैं, वे इस इंडस्ट्री के प्रति कोई द्वेष नहीं रखते हैं। 

– समीर वानखेड़े का साल 2010 में महाराष्ट्र सेवा कर विभाग में ट्रांसफर हुआ। तब समीर ने टैक्स चोरी के लिए बॉलीवुड की 200 मशहूर हस्तियों समेत 2500 लोगों के खिलाफ केस किया था। उन्होंने मात्र दो साल में 87 करोड़ रुपये का राजस्व भी सरकारी खजाने में जोड़ा था, जो मुंबई में एक रिकॉर्ड है। 

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech