आईआरसीटीसी ने इस साल सितंबर से पहली बार क्रूज टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू की थी। इसके लिए आईआरसीटीसी ने कोर्डेलिया नाम की विदेशी क्रूज लाइनर के साथ करार किया था। अब नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा इसी क्रूज लाइनर पर छापामारी के बाद आईआरसीटीसी चौकन्नी हो गई है। मुंबई से गोवा जा रहे इस क्रूज में कुछ लोगों द्वारा ड्रग्स पार्टी करने के आरोप के बाद आईआरसीटीसी ने करार पर पुनर्विचार किया है।
आईआरसीटीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि इस तरह के मामलों में अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है। इसलिए क्रूज कंपनी और बुकिंग करने वाली कंपनी (आईआरसीटीसी) दोनों ही भविष्य में अतिरिक्त सजग होंगी। इस दौरान आईआरसीटीसी के मार्केटिंग एजेंट्स को भी स्थिति पर ध्यान बनाए रखने का निर्देश दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि इस मामले में आईआरसीटीसी की कोई भूमिका नहीं है। उनकी ओर से केवल टिकट बुकिंग की जाती है और इसी आधार पर कमीशन शेयर होता है। इसके बावजूद एनसीबी द्वारा चल रही जांच पर नजर बनाए हुए हैं।
दिसंबर के लिए हो रही बुकिंग
आईआरसीटीसी के अनुसार करीब 20 यात्रियों ने दिसंबर के लिए केरल की बुकिंग कराई है। आईआरसीटीसी ने स्पष्ट किया है कि बुकिंग उनकी वेबसाइट के माध्यम से भले ही हुई हो, लेकिन इन स्थितियों में जवाबदारी यात्रियों की है। इस क्रूज के लिए आईआरसीटीसी द्वारा जो बुकिंग की गई थी, उसकी पहली ट्रिप मुंबई से 18 सितंबर को निकली थी। विदेशी कंपनी से करार की घोषणा के बाद से ही आईआरसीटीसी से टिकट बुकिंग के संबंध में यात्रियों द्वारा पूछताछ की जा रही थी।
क्रूज में हैं यह सुविधाएं
इस क्रूज लाइनर में 2000 यात्रियों को वहन करने की क्षमता है। इसे गोवा, लक्षद्वीप और कोच्चि के लिए बुक किया जा रहा है। कोरोना परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए विदेशी दौरा 2022 में शुरू किया जाएगा। क्रूज में रेस्ट्रॉन्ट, बार, ओपन सिनेमा, बच्चों के खेलने की जगह और जिम जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।