गास्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े मुंबई क्रूज ड्रग केस में रविवार को धार्मिक और सांप्रदायिक मोड़ आ गया.
भाजपा नेता नितेश राणे ने एनसीपी के प्रवक्ता नवाब मलिक से सवाल किया कि उन्हें एनसीबी द्वारा मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी में रेड मारे जाने से तकलीफ़ क्यों है? क्या सिर्फ इसलिए तकलीफ़ हो रही है कि इसमें शाहरुख खान का बेटा गिरफ्तार हुआ है? सुशांत सिंह राजपूत की मौत संदिग्ध हालत में हुई थी. आज तक उनकी मौत एक रहस्य है. अब तक सीबीआई जांच चल रही है. तब नवाब मलिक ने सुशांत को इंसाफ़ दिलाने के लिए आवाज़ क्यों नहीं उठाई? क्या इसलिए क्योंकि सुशांत सिंह हिंदू थे जबकि शाहरुख एक ‘खान’ हैं?
इसका जवाब देते हुए नवाब मलिक ने कहा कि, ‘मैं इसलिए मुंबई क्रूज पर शनिवार (2 अक्टूबर) की रात डाली गई एनसीबी की रेड पर सवाल कर रहा हूं क्योंकि यह फ्रेम किया हुआ है. यहां रेड के नाम पर फर्जीवाड़ा हुआ है. शाहरुख खान को टारगेट करने के लिए प्लान करके रेड किया गया है. ऐसी ही जांच आपके और आपके परिवार और घर तक भी पहुंच सकती है. इसलिए आपको भी सावधान कर रहा हूं.’
NCP ने दी चुनौती, रेड के वक्त का वीडियो फुटेज जारी करे NCB
रविवार को एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने एनसीबी पर अपना आरोप दोहराया. नवाब मलिक ने रविवार को फिर कहा कि, ‘क्रूज में डाली गई रेड में ड्रग्स बरामद नहीं हुआ. ना ही क्रूज टर्मिनस में ड्रग्स बरामद हुआ. बरामद किए गए ड्रग्स की जो तस्वीर एनसीबी ने जारी की है वो एनसीबी के जोनल डिरेक्टर समीर वानखेड़े के टेबल पर रखे गए ड्रग्स की है. मैं चुनौती देता हूं कि एनसीबी रेड के वक्त का वीडियो टेप जारी करे. साफ़ हो जाएगा कि क्रूज में ड्रग्स बरामद हुआ था या नहीं.’
नवाब मलिक ने एक बार फिर यह दोहराया कि क्रूज पर छापेमारी के बाद एनसीबी ने 11 लोगों को हिरासत में लिया था और बीजेपी के दबाव में तीन लोगों को छोड़ दिया गया. जबकि एक दिन पहले नवाब मलिक के इस आरोप को एनसीबी यह कह कर ठुकरा चुकी है कि 11 नहीं बल्कि 14 लोगों को पकड़ा गया था और 6 लोगों को सबूतों के अभाव में छोड़ दिया गया था.
नवाब मलिक एनसीपी के प्रवक्ता हैं या ड्रग्स माफिया के?- किरीट सोमैया
नवाब मलिक द्वारा एनसीबी की रेड पर उठाए गए सवाल पर बीजेपी के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. किरीट सोमैया ने कहा है कि, ‘मलिक इसलिए सवाल उठा रहे हैं क्योंकि वे ड्रग्स माफियाओं से वसूली के धंधे में शामिल हैं. वसूली का धंधा प्रभावित हुआ है, इसलिए उनको दर्द हो रहा है. आखिर राजनीति में आने से पहले वे वसूली ही करते थे ना? नवाब मलिक एनसीपी के और ठाकरे सरकार के प्रवक्ता हैं या ड्रग्स माफियाओं के?’
यानी साफ है कि मुंबई क्रूज ड्रग मामला महाराष्ट्र की राजनीति में भी लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. फिलहाल आर्यन खान आर्थर रोड जेल में हैं. रविवार को एनसीबी ने इस मामले में 20 वीं गिरफ्तारी की है. एनसीबी ने मुंबई के गोरेगांव से एक नाइजेरियन ड्रग्स पेडलर को पकड़ा है.