एकाध पेंग्विन कम पालिए, लेकिन मुंबईकरों की जान गड्ढों से बचाइए’, नितेश राणे ने मेयर को लिखा पत्र

0

महानगर में सड़कों की दुर्दशा को लेकर भाजपा विधायक नितेश राणे ने मेयर किशोरी पेडणेकर को पत्र लिख कर बीएमसी में सत्ताधारी शिवसेना पर निशाना साधा है। नितेश ने पत्र में लिखा है कि एकाध पेंग्विन कम पालिए, लेकिन सड़कों पर बने गड्ढों को भरिए, जिससे मुंबईकरों की जान न जाने पाए।

बता दें कि जैसे-जैसे बीएमसी चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे शिवसेना-भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज होता जा रहा है। शिवसेना पर अक्सर हमलावर नितेश ने पेंग्विन व सड़कों के बहाने अप्रत्यक्ष रूप से आदित्य ठाकरे पर निशाना साधा है।

नितेश ने पत्र में लिखा कि पिछले 30 वर्षों से मुंबईकरों ने बीएमसी की सत्ता शिवसेना के हाथों में दी है। लेकिन लोगों के विश्वास को तोड़ते हुए, शिवसेना ने मुंबई की सड़कों को गड्ढों से पाट दिया है। लोगों को अपेक्षा थी कि शिवसेना मुंबई में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। लेकिन उसके बदले लोग हर साल सड़कों पर बने गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे हैं और जान गंवा रहे हैं। आज मुंबईकरों का कहना है कि एकाध पेंग्विन कम पालिए, लेकिन सड़कों पर बने गड्ढों को भर कर लोगों की जान जाने से बचाइए।

नितेश ने चेतावनी देते हुए कहा कि मुंबईकरों के लिए न्याय मांगने पर जिस तत्परता से उनके ऊपर हमले किए गए, उसी तेजी से सड़कों के गड्ढे भी भरे जाएं। यदि दीवाली से पहले सड़कों के गड्ढे भरने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए गए तो मैं व भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य मुंबई की सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने के लिए सड़क पर उतरेंगे।

उन्होंने आरोप लगाया कि बीएमसी कमिश्नर के पास भाजपा के प्रतिनिधिमंडल से मिलने का समय नहीं है। क्योंकि वह सत्ताधारी शिवसेना के दबाव में काम कर रहे हैं। 22 हजार करोड़ खर्च करने के बाद भी बीएमसी मुंबई की सड़कों को गड्ढा मुक्त नहीं कर सकी है। बता दें कि मुंबई की सड़कों पर गड्ढे को लेकर बीएमसी को विपक्ष की तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech