T20 World Cup: महामुकाबले से पहले भारत-पाकिस्तान खिलाड़ियों के बीच दिखा गजब का दोस्ताना, ट्रेनिंग के लिए एकसाथ मैदान पर जाते आए नजर

0

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में सुपर 12 स्टेज के मुकाबले शुरू हो गए हैं। लेकिन दुनिया को रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम होने वाले इस मुकाबले को शुरू होने में अब 24 घंटे से भी कम समय बचा है और दोनों टीमें अपनी-अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है। मैच से एक पहले भी दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर जमकर अपना पसीना बहाते नजर आए। हालांकि ट्रेनिंग के लिए मैदान पर उतरने से पहले भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच दोस्ताना माहौल देखने को मिला। दोनों टीमों के खिलाड़ी ट्रेनिंग के लिए एकसाथ मैदान पर जाते दिखे। 

आईसीसी अकेडमी में ट्रेनिंग सेशन में भाग लेने के लिए जाते समय भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच दोस्ताना माहौल देखने को मिला और वे एकसाथ मैदान पर जाते दिखे। ट्रेनिंग शुरू करने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने फुटबॉल में भी हाथ आजामाया। इस दौरान कप्तान विराट कोहली, मोहम्मद शमी और विकेटकीपर ऋषभ पंत फुटबॉल खेलते नजर आए। खिलाड़ी बाद में फुटबॉल के साथ वॉर्म अप करते भी नजर आए। ट्रेनिंग के लिए नेट में पहुंचने के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए मेंटॉर के रूप में टीम इंडिया के साथ मौजूद महेंद्र सिंह धोनी ने जरा भी समय बर्बाद न करते हुए गेंदबजी कोच भरत अरुण के साथ प्लानिंग को लेकर बातचीत शुरू कर दी।

इस मामले की जानकारी रखने वाले टीम मैनेजमेंट के सूत्रों ने एएनआई से बातचीत में कहा था कि टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए धोनी का टीम इंडिया के मेंटॉर बनने से टीम को बहुत फायदा होने वाली है। भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले महामुकाबल के लिए अच्छी तैयारी की है। टीम इंडिया ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को प्रैक्टिस मैचों में एकतरफा अंदाज में मात दी है। यूएई की इन पिचों पर आईपीएल 2021 का दूसरा फेज खेलने से भारतीय खिलाड़ी परिस्थितियों से अच्छी तरह से अवगत है और टीम को जरूर इसका फासदा मिल सकती है। 1992 के बाद से, भारत और पाकिस्तान 12 बार वर्ल्ड कप में आमने-सामने हुए हैं, जिसमें से भारत का वनडे में 7-0 और टी-20 में 5-0 का रिकॉर्ड रहा है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech