वेब सीरीज आश्रम की शूटिंग के दौरान भोपाल में हिंदू संगठनों का विरोध, प्रकाश झा से धक्का-मुक्की

0

प्रकाश झा की चर्चित वेब सीरीज आश्रम की शूटिंग के दौरान भोपाल में हिंदू संगठनों के विरोध का सामना करना पड़ा। प्रकाश झा के साथ विरोध करने वालों ने झड़प भी की व धक्का-मुक्की भी हुई। लेकिन पुलिस के पहुंचने के बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठियां चलाईं तब मामला शांत हुआ। यह भी कहा जाता है कि हिंदू संगठनों के नेताओं ने झा पर स्याही जैसा तरल भी फेंकने की बात सामने आई है। मगर पुलिस में किसी प्रकार की शिकायत नहीं हुई है। 

चर्चित वेब सीरीज आश्रम की शूटिंग के लिए इन दिनों मशहूर डायरेक्टर प्रकाश झा की टीम भोपाल में है। रविवार को टीम द्वारा पुरानी जेल परिसर में आश्रम की शूटिंग कर रही थी कि शाम को हिंदू संगठनों के नेता सुधीर शिरोले व चंद्रशेखर तिवारी अपने साथियों के साथ पहुंच गए। उनके साथ कई लोग थे जो लाठी-डंडे भी लिए थे। इन लोगों ने शूटिंग स्थल पर प्रकाश झा से मिलने के लिए कहा तो उनके प्रतिनिधियों को भीतर ले जाया गया।

डीआईजी भी पहुंचे मगर शिकायत किसी ने नहीं की 

हिंदू संगठन के नेताओं के विरोध को देखते हुए डायरेक्टर प्रकाश झा के साथ जब अभद्रता हुई। भीतर पहुंचकर झा के साथ कुछ लोगों ने धक्का-मुक्की भी की और कपड़ों पर स्याही जैसा तरल फेंका गया। वहीं पुलिस ने वहां पहुंचकर तत्काल बाहर खड़ी भीड़ को तितर-बितर करने लाठियां चलाईं। पुलिस को अपनी तरफ आते देखकर भीड़ ने भी दौड़ लगा दी और कुछ ही देर में मामला शांत हो गया। पुलिस के अधिकारियों ने प्रकाश झा और उनकी टीम से इसकी शिकायत के बारे में पूछा तो उन्होंने कुछ समय मांगा है। अरेरा हिल्स पुलिस का कहना है कि लोग विरोध करने पहुंचे थे और किसी भी पक्ष ने शिकायत नहीं की तो कोई प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है। 

बाबा निराला पर बनी है आश्रम वेब सीरिज 

प्रकाश झा की वेब सीरिज आश्रम की कहानी एक बाबा निराला की है जिसके षड्यंत्र को दिखाया गया है। इसके दो सीजन आ चुके हैं और तीसरे सीजन के लिए भोपाल में शूटिंग चल रही है। 

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech