Tansa City One

पिंजरे में कैद हो गया तो…मलिक ने BJP को घेरा, दाढ़ीवाले का नाम-काम भी बताया

0

मुंबई क्रूज पार्टी ड्रग केस में शुरू से ही एनसीबी के जोनल अफसर समीर वानखेड़े पर हमलावर रहे नवाब मलिक ने इस बार भारतीय जनता पार्टी पर सीधा अटैक किया है। नवाब मलिक ने कहा कि बॉलीवुड को मुंबई से बाहर लेने जाने के लिए क्रूज पार्टी ड्रग केस भाजपा की साजिश है। नवाब मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि मुंबई क्रूज ड्रग्स का मामला और कुछ नहीं बल्कि बॉलीवुड को महाराष्ट्र से बाहर निकालने की भाजपा की साजिश है। यह बॉलीवुड को बदनाम करने की भाजपा की साजिश है। यह महाराष्ट्र और मराठी को बदनाम करने की साजिश है। इतना ही नहीं, मलिक ने उस दाढ़ीवाले का नाम भी बताया है, जिसका जिक्र उन्होंने पहले किया था।

समीर वानखेड़े पर ताजा हमला करते हुए नवाब मलिक ने कहा कि एनसीबी अधिकारी ने गिरफ्तारी से सुरक्षा के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया क्योंकि वह डर गए हैं। समीर ने जरूर कुछ गलत किया होगा, तभी वह डर रहे हैं। भाजपा इनके साथ खड़े हो गई है, जो जिन्न है। इनकी जान इसी तोते में है। जिन्न घबराने लगा है कि तोता जेल में चला गया तो बहुत सारे राज खुल जाएंगे। अब बीजेपी की ओर से महाराष्ट्र की सरकार और लोगों को बदनाम करने का काम किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पूरा सिक्वेंस बदल गया है। पकड़ने वाले बचाव का रास्ता ढूंढ रहे हैं। पकड़ाने वाले जेल के सलाखों के पीछे है। इसलिए मैंने कल कहा था कि पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त। नवाब मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उस दाढ़ीवाले के नाम और उसके काम का खुलासा किया है, जिसका जिक्र वह पहले कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि दाढ़ीवाले का नाम काशिफ खान है, वह फैशन टीवी का इंडिया हेड है और वह देशभर में फैशन शोज कराता है, जिसमें धड़ल्ले से ड्रग्स बेची और इस्तेमाल की जाती है। वह बड़े पैमाने पर सेक्स रैकेट चलाने का काम करता है। क्रूज पर उस दिन एक पार्टी काशिफ खान की ओर से भी दी गई थी। उसने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को इनवाइट किया था। 

उन्होंने आगे कहा कि वह सोशल मीडिया पर डाले गए एक वीडियो में क्रूज पर अपनी गर्लफ्रेंड के करता भी दिखता है। मैंने समीर वानखेड़े से पूछा था कि आखिर आपने दाढ़ीवाले से पूछताछ क्यों नहीं की थी, उसे गिरफ्तार क्यों नहीं किया। यह दाढ़ीवाला फैशन क नाम पर देशभर में ड्रग्स का धंधा करता है और सेक्स रैकेट चलाता है। मलिक ने दाढ़ीवाले से समीर वानखेड़े का संबंध होने का भी दावा किया। 

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech