IND vs NZ: विराट कोहली ने बताया, न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया कों क्यों मिली हार

0

आइसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप का 28वां मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला गया। दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 8 विकेट से हरा दिया। न्यूजीलैंड ने 111 रन के लक्ष्य को 14.3 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस हार से टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली काफी निराश दिखे। उन्होंने बताया कि टीम इंडिया को मिली हार की वजह खिलाड़ियो का खराब प्रदर्श रही। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी बल्ले और गेंद दोनों से साहस का प्रदर्शन नहीं कर सके।

कोहली ने मैच के बाद कहा,’ मुझे नहीं लगता कि हम बल्ले या गेंद से अपने खेल में साहस दिखा पाए। जाहिर तौर परल हमारे पास गेंद से करने से लिए ज्यादा कुछ नहीं था। जह हमने मैदान में प्रवेश किया तब हम हमारी बॉडी लैंग्वेज में ज्यादा साहस नहीं था और न्यूजीलैंड की बेहतर बॉडी लैंग्वेज थी। जब भी हमने चांस लिया हमने विकेट गंवाया। अक्सर ये तब होता है जब आपको डाउट होता है कि आपको शॉट के लिए जाना चाहिए या नहीं। जब आप भारतीय क्रिकेट टीम के लिये खेलते हैं तो आपसे काफी उम्मीदें होती हैं।’

उन्होंने आगे कहा कि हमें देखन के लिए लोग स्टेडियम में आते हैं। भारत के लिएखेलने वाले हर खिलाड़ी को इसका सामना करना पड़ता है। इसे सबको स्वीकार करना चाहिए और इससे निपटना चाहिए। हमने इन दो मैचों में ऐसा नहीं किया और इसलिए हम जीत नहीं पाए। हमें आशावादी और पॉजिटिव रहना होगा और सोच समझकर जोखिम लेना होगा। हमें दबाव को दूर करना होगा। अभी टूर्नामेंट में काफी क्रिकेट खेला जाना है। गौतलब है कि न्यूजीलैंड से मिली इस हार से भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है । उसे अब अफगानिस्तान, नामीबिया , स्कॉटलैंड से खेलना है

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech