T20 WC 2021: अभी भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है टीम इंडिया, समझें पूरा गणित

0

टी20 वर्ल्ड कप में पहले दो मैच गंवाने के बाद भी टीम इंडिया की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद जिंदा है। भारत ने 3 नवंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ 66 रनों से शानदार जीत दर्ज की और इसका असर उनके नेट रनरेट पर भी देखने को मिला। भारत का नेट रनरेट अब पॉजिटिव में आ गया है, जो पहले नेगेटिव में चल रहा था। भारत ने भले ही नेट रनरेट सुधार लिया हो, लेकिन अभी भी सेमीफाइनल में पहुंचना सिर्फ अब उनके हाथ में नहीं है। भारत को अफगानिस्तान या नामीबिया में से किसी एक टीम से मदद चाहिए होगी।

इन दोनों टीमों में से किसी एक टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच जीतना होगा। भारत का सेमीफाइनल में पहुंचने का बेस्ट तरीका यही है कि लीग राउंड के बाद न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के साथ उसके खाते में भी छह प्वॉइंट्स हों और वह बेहतर नेट रनरेट के हिसाब से सेमीफाइनल में पहुंचे। भारत को अपना अगला मुकाबला 5 नवंबर को स्कॉटलैंड के खिलाफ और फिर 7 नवंबर को नामीबिया के खिलाफ खेलना है। ग्रुप-2 से पाकिस्तान पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुका है।

वहीं स्कॉटलैंड और न्यूजीलैंड के बीच हुए मैच की बात करें, तो कीवी टीम ने भले ही 16 रनों से मैच जीत लिया हो, लेकिन उनकी कुछ कमजोरियां जरूर सामने नजर आईं। न्यूजीलैंड फिलहाल प्वॉइंट टेबल में भारत से बेहतर स्थिति में है, लेकिन अभी भी ग्रुप-2 से अफगानिस्तान और भारत से उन्हें कड़ी टक्कर मिल सकती है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech