पाकिस्तान की इमरान खान सरकार देशवासियों से झूठ बोलने से परहेज नहीं कर रही है। आसमान छू रही महंगाई के बावजूद इमरान खान देशवासियों को तसल्ली दे रहे हैं कि कोरोना प्रकोप के बावजूद जब पूरी दुनिया महंगाई से जूझ रही है, पाकिस्तान में हालात बेहतर हैं। इमरान खान के इस बयान की सोशल मीडिया पर जमकर खिल्ली उड़ाई जा रही है। लोग कह रहे हैं कि देश में लोग भूख से मर रहे हैं और इमरान खान देश की हालत बेहतर बता रहे हैं। आपकी पार्टी को वोट देना सबसे बड़ी बेवकूफी रही।
पाकिस्तान के पीएम इमरान खान अपने ही देशवासियों से ताबड़तोड़ झूठ बोल रहे हैं। इमरान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ”कोरोना की तमाम पाबंदियों के कारण जहां वैश्विक वस्तुओं की कीमतों में असाधारण वृद्धि ने दुनिया के अधिकांश देशों को प्रभावित किया है, वहीं पाकिस्तान ने इस चुनौती का अपेक्षाकृत अच्छी तरह से मुकाबला किया है।”
हालांकि पीएम इमरान खान के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया पर उनकी खिल्ली उड़ाई जा रही है। लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। लोग पीएम इमरान खान को झूठा बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ”हम आपको और बर्दाश्त नहीं कर सकते। आपकी सरकार में देश चलाने की क्षमता नहीं है। मैंने अपने जीवन में अब तक की सबसे बेवकूफी भरी बात आपकी पार्टी को वोट देना था। कृपया जाए”
वहीं एक यूजर ने लिखा है, “गरीब आदमी भूख से मर रहा है और आप कह रहे हैं कि देश बेहतर स्थिति में है।”
बता दें कि पाकिस्तान के जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक देश में जरूरी वस्तुओं की कीमतों के दाम आसमान छू रहे हैं। देश के विभिन्न शहरों में चीनी 150 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिक रही है, जबकि पेट्रोल में 138.30 रुपये प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है।