टी-20 विश्व कप 2021 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। जेम्स नीशम और डेरिल मिचेल की आखिरी ओवरों में की गई विस्फोटक बैटिंग के बूते कीवी टीम ने इंग्लैंड से 2019 विश्व कप फाइनल की हार का हिसाब चुकता किया। नीशम ने क्रिस जोर्डन के ओवर में 23 रन कूटकर मैच का पासा पलटा। जोर्डन के इसी ओवर में ऐसी घटना घटी जिसने 2019 वर्ल्ड कप के ऐतिहासिक फाइनल मुकाबला की यादें ताजा कर दी। बाउंड्री लाइन पर जबरदस्त प्रयास के बावजूद जॉनी बेयरस्टो नीशम का कैच पकड़ने में नाकाम रहे।
दरअसल, क्रिस जोर्डन के 17वें ओवर की चौथी गेंद को जेम्स नीशम ने हवा में खेला और बाउंड्री लाइन पर खड़े जॉनी बेयरस्टो ने इस कैच को पकड़ने के लिए जोरदार प्रयास किया। बेयरस्टो ने पहले गेंद को पकड़ा और फिर बैलेंस बिगड़ने पर बॉल को साथी खिलाड़ी की तरफ फेंक दिया और कैच पूरा कर लिया गया। जब रिप्ले में देखा गया तो कैच पकड़ते वक्त बेयरस्टो का घुटना बाउंड्री लाइन से टच हो रहा था और नीशम को नॉटआउट करार देने के साथ ही छह रन भी दिए गए। ठीक इसी तरह की घटना 2019 विश्व कप में भी हुई थी, जब नीशम की गेंदबाजी पर बेन स्टोक्स ने शॉट खेला था और कैच पकड़ते हुए ट्रेंट बोल्ट का पैर भी बाउंड्री लाइन से टकरा गया था। जोर्डन के इस ओवर से नीशम ने 23 रन बटोरे और यहीं से कीवी टीम ने जीत की तरफ कदम बढ़ाए।
नीशम के अलावा डेरिल मिचेल ने शानदार बैटिंग की और 47 गेंदों में 4 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के की मदद से 72 रनों की नाबाद पारी खेली। मिचेल ने क्रिस वोक्स के 19वें ओवर की पहली दो गेंदों पर दो सिक्स जमाए और इसके बाद आखिरी बॉल को बाउंड़्री लाइन के बाहर भेजकर न्यूजीलैंड को पहली बार टी-20 वर्ल्ड के इतिहास में फाइनल तक पहुंचा दिया। डेवोन कॉनवे ने भी प्रेशर में अच्छी बल्लेबाजी की और 38 गेंदों में 46 रनों की बेशकीमती पारी खेली।