मुंबई के विभिन्न अस्पतालों में कोरोना मरीजों की संख्या घटने लगी है। अब 2577 मरीजों का ही उपचार जारी है। इसमें से भी केवल 909 मरीजों में ही कोरोना के लक्षण मिले हैं। इसके साथ ही गंभीर मरीजों की संख्या भी घटकर 251 हो गई है। इतना ही नहीं, अब नए केसेस भी घटकर 180 से 220 के बीच रह गए हैं। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि मुंबई शहर में कोरोना कंट्रोल में आ गया है
मुंबई में जिस तेजी से कोरोना का प्रकोप बढ़ा था, उसी तेजी से घटा भी है। वर्तमान में कोरोना के रोजाना नए मामलों की संख्या भी अब 200 के भीतर सिमटने लगी है। नए मामले कम मिलने से अब अस्पतालों में भी बेड खाली पड़े हैं। कोविड मरीजों के लिए अस्पतालों में रिजर्व किये गए बेड में से सिर्फ 7 प्रतिशत बेड पर ही मरीजों का इलाज हो रहा है।
बीएमसी के प्रमुख अस्पतालों के संचालक डॉ. रमेश भारमल ने बताया कि अब अस्पतालों में सिर्फ 5 फीसद बेड ही कोविड मरीजों के लिए रिजर्व किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि कोविड से संक्रमित गंभीर मरीजों का उपचार प्रमुख अस्पतालों में ही होगा, जबकि हल्के लक्षणवाले मरीजों को जंबो कोविड और बिना लक्षणवाले मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया जाएगा, जहां उनका उपचार होगा।
बिना लक्षणवाले 1417 मरीज
मुंबई के अस्पतालों में भर्ती कुल मरीजों में से बिना लक्षणवाले मरीजों की संख्या सबसे अधिक है। बीएमसी स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक वर्तमान में कोविड केयर सेंटर्स में बिना लक्षणवाले 1417 मरीजों का इलाज चल रहा है।