पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी लगातार विपक्ष को एकजुट करने में जुटी हुई हैं। नई दिल्ली में कुछ नेताओं को टीएमसी की सदस्यता दिलाने के बाद अब ममता बनर्जी जल्द ही महाराष्ट्र का रूख करेंगी। ममता बनर्जी 30 नवंबर को मुंबई जाएंगी। मुंबई यात्रा के दौरान वो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार से भी मुलाकात करेंगी।
ममता बनर्जी ने कहा, ‘मैं महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे और शरद पवार से मुलाकात करूंगी।’ ममता बनर्जी ने पत्रकारों से कहा कि उनकी यात्रा 30 नवंबर और 1 दिसंबर के बीच होगी। अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पूछे गये सवाल को लेकर ममता बनर्जी ने कहा, ‘अगर अखिलेश यादव को हमारी मदद की जरुरत पड़ी तो हम मदद देने के लिए तैयार हैं।’
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की है। सुब्रमण्यम स्वामी की गिनती भाजपा के अंसतुष्ट नेताओं में होती है। बुधवार को दोनों नेताओं की मुलाकात दिल्ली स्थित साउथ एवेन्यू में हुई थी
सुब्रमण्यम स्वामी करीब 20-25 मिनट तक ममता बनर्जी के साथ रहे। ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद स्वामी ने टीएमसी में शामिल होने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा मैं तो आलरेडी जॉइंड हूं। मैं तो सभी समय उनके साथ हीं….हालांकि, इसके बाद उन्होंने साफ जवाब नहीं दिया। बताया जा रहा है कि 25 नवंबर यानी गुरुवार को ममता बनर्जी का दिल्ली दौरा खत्म होगा।
पश्चिम बंगाल में धमाकेदार जीत हासिल करने के बाद तृणमूल कांग्रेस अपनी पार्टी का विस्तार करने में जोर-शोर से जुटी हुई है। खुद ममता बनर्जी ने मोर्चा संभाल रखा है। त्रिपुरा से लेकर गोवा तक टीएमसी पार्टी विस्तार के लिए जोर-आजमाइश में जुटी हुई है।
राज्य की सीएम ममता बनर्जी इस वक्त दिल्ली में हैं और दिल्ली में उनकी उपस्थिति में कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद और पूर्व कांग्रेसी अशोक तंवर टीएमसी में शामिल हुए। इसके अलावा जनता दल (यू) के पूर्व महासचिव पवन वर्मा ने भी टीएमसी ज्वाइन कर लिया। दिल्ली में ममता बनर्जी साफ कर चुकी है कि उनकी शीर्ष प्राथमिकता बीजेपी को हराना है।