दुनिया के नंबर एक तेज गेंदबाज पैट कमिंस को ऑस्ट्रेलिया का 47वां टेस्ट कप्तान बनाया गया है। वह टिम पेन की जगह लेंगे, जिन्होंने सेक्स्टिंग स्कैंडल सामने आने के बाद कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया था। नए कप्तान कमिंस ने अब कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान को देखकर ही उन्हें मोटिवेशन मिला कि एक तेज गेंदबाज भी कप्तानी कर सकता है। कमिंस 2017 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) की टीम का हिस्सा थे। उस जहीर खान टीम के कप्तान थे। कमिंस का मानना है कि जहीर को देखकर ही उन्हें ये लगा कि तेज गेंदबाज के कप्तान होने में कोई हर्ज नहीं है।
पर्थ नाऊ ने कमिंस के हवाले से लिखा, ‘टी20 में मुझे उनकी कप्तानी काफी पसंद आई थी। उन्होंने बेहतरीन तरीके से टीम की कप्तानी की। उनके पास गेंदबाजी के लिए कई सारे आइडियाज थे और वो फील्ड सजाने और रणनीति बनाने में मेरी काफी मदद करते थे। मुझे उनसे काफी फायदा हुआ था। मुझे नहीं लगता है कि तेज गेंदबाज के कप्तान बनने से कोई नुकसान है।’
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इंटरव्यू के बाद कमिंस को टीम का कप्तान और स्टीव स्मिथ को उप-कप्तान चुना। ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के पांच सदस्यीय पैनल ने इन दोनों का ही इंटरव्यू लिया था। शुक्रवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने घोषणा की कि कमिंस टीम के कप्तान होंगे, जबकि स्मिथ उप-कप्तान के पद संभालेंगे। स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान रह चुके हैं, लेकिन बॉल टैम्परिंग विवाद के बाद उन्हें कप्तानी से हटाया गया था। कमिंस ने इससे पहले डोमेस्टिक वनडे क्रिकेट में केवल न्यू साउथ वेल्स की कप्तानी की थी।