प्राइम क्रिटिकेअर हॉस्पिटल – ठाणे, में लगी आग, 4 मरीजों की मौत

0

महाराष्ट्र के ठाणे से एक बड़ी खबर है, वहां के हॉस्पिटल प्राइम क्रिटिकेअर में बुधवार को सुबह सुबह आग लग गई। सूत्र के मुताबिक ये आग तड़के 3.30 पर लगी थी, इसके बाद सारे मरीजों को अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, इसी भागदौड़ और शिफ्टिंग के दौरान 4 मरीजों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं। मौके पर दमकल की गाड़िया मौजूद हैं। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है, फिलहाल आग बुझाने का काम तेजी से चल रहा है।

ठाणे के क्रिटिकेअर हॉस्पिटल में लगी आग, 4 मरीजों की मौत

बता दे कि अभी 23 अप्रैल को मुंबई से सटे विरार इलाके में विजय वल्लभ कोविड अस्पताल में आग लगने से 15 लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बादपुलिस ने अस्पताल के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी और मुख्य कार्यकारी अधिकारी को गिरफ्तार किया था। जिस वक्त ये घटना हुई उस वक्त आईसीयू में 17 मरीज भर्ती थे। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने इस मामले की विस्तृत जांच की बात कहते हुए 10 दिन में रिपोर्ट आने और दोषियों के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही थी।

महाराष्ट्र में कोरोना विस्फोट

पूरा देश इस वक्त कोरोना से जंग लड़ रहा है, कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा ग्रसित महाराष्ट्र है, जहां बीते 24 घंटे में 66,358 नए केस सामने आए हैं और 895 लोगों की मौतें हुई है, जबकि 67,752 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर भी जा चुके हैं, राज्य में इस वक्त कोरोना संक्रमितों की संख्या 44,10,085 है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech