बैंक की शाखा के खुलने और बंद होने का बदला समय, जानें कब से कब खुलेंगे बैंक।
कोरोना काल में बैंक के ग्राहकों और बैंक कर्मचारियों को कोरोना से सुरक्षित रखने के लिए भारतीय स्टेट बैंक ने बड़ा फैसला किया है. बैंक ब्रांच के खुलने के और बंद होने के समय में बैंक बदलाव कर रहा है.
बदल गया समय
SBI की शाखा अब सुबह के 10 बजे से दोपहर के 2 बजे तक ही खुली रहेंगे. ऐसे में जिन लोगों को बैंक संबंधित कार्य है वे लोग इसी समय के बीच बैंक पहुंचे. एसबीआई के नोटिफिकेशन में कहा गया है कि बैंक के प्रशासनिक कार्यालय 50 फीसदी स्टाफ के साथ पहले की तरह पूरे बैंकिंग कार्य अवधि में कार्यरत रहेंगे.
केवल होंगे ये काम
बैंक द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताहबिक बैंक शाखा में जाने वाले लोगों को फेसमास्क पहनना अनिवार्य है. क्योंकि बिना फेसमास्क के किसी को भी एंट्री नहीं दी जाएगी. वहीं एसबीआई द्वारा ट्विटर पर साझा की गई जानकारी के मुताबिक बैंकी की शाखा में केवल कैश जमा करना, चेक संबंधित काम, डिमांड ड्राफ्ट/RTGS/NEFT, गवर्मेंट चालान संबंधित काम ही किए जाएंगे.