नई दिल्ली: एयर इंडिया एक्सप्रेस ने शुक्रवार को लगभग 120 उड़ानें रद्द कर दी गई। ऐसा क्रू मेंबर्स की कमी की वजह से किया गया। एक अधिकारी का कहना है कि एयलाइन की शनिवार को भी 45 से 50 फ्लाइट्स कैंसिल होने की आशंका है। हालांकि कंपनी को उम्मीद है कि रविवार तक स्थिति सामान्य हो जाएगी।
एयरलाइन के अचानक सिक लीव पर गए 327 सीनियर केबिन क्रू ने गुरुवार को चीफ लेबर कमिश्नर की मध्यस्थता के बाद ड्यूटी जॉइन कर ली थी। हालांकि, एयरलाइन पर मंडराता संकट अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। अब एक नई समस्या पायलटों में बढ़ते असंतोष को लेकर आती दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है कि पायलटों को उनकी 40 घंटे फ्लाई करने की सैलरी देने में कटौती हो रही है। सूत्रों का कहना है कि फिलहाल पायलटों ने सिक लीव पर जाने या हड़ताल करने की कोई घोषणा नहीं की है। लेकिन अगर इस समस्या को समय रहते समाधान नहीं हुआ तो फिर से एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्लेन ग्राउंड होना शुरू हो जाएंगे।