गुजरात की कंपनी OCIPL में 67% हिस्सा खरीदेगी अडानी विल्मर

0

नई दिल्ली – भारत और एशिया के दूसरे बड़े रईस गौतम अडानी (Gautam Adani) अब स्पेशिएलिटी केमिकल इंडस्ट्री में धूम मचाने की तैयारी में हैं। अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनी अडानी विल्मर (Adani Wilmar) ने गुजरात की स्पेशिएलिटी केमिकल कंपनी ओंकार केमिकल्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (OCIPL) में 67% हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है। अडानी विल्मर ने इसके लिए एक शेयर परचेज एग्रीमेंट किया है जिसकी एंटरप्राइज वैल्यू 56.25 करोड़ रुपये है। इसका भुगतान कैश में किया जाएगा। अडानी का नाम जुड़ते ही ओंकार स्पेशिएलिटी केमिकल लिमिटेड का शेयर आज बाजार खुलते ही अपर सर्किट में चला गया।

ओंकार स्पेशिएलिटी केमिकल लिमिटेड का शेयर गुरुवार को 6.80 रुपये पर बंद हुआ था और आज यह 5% के अपर सर्किट के साथ खुला। इसके साथ ही इसकी कीमत 7.14 रुपये पर पहुंच गई। इसका 52 हफ्ते का टॉप 12.35 रुपये है। कंपनी का शेयर पिछले साल 14 जुलाई को इस स्तर पर पहुंचा था। OCIPL का गुजरात के पनोली में एक मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट है जिसकी सालाना क्षमता 20,000 एमटी है। कंपनी अपनी कैपेसिटी बढ़ाने की योजना बना रही है। इस डील के तीन से चार महीने में पूरा होने की उम्मीद है। फाइनेंशियल ईयर 2024 में OCIPL का टर्नओवर 13.95 करोड़ रुपये रहा।

देश में स्पेशिएलिटी केमिकल्स का बाजार तेजी से बढ़ रहा है। होम एंड पर्सनल केयर प्रॉडक्ट्स, फूड एडिटिव्स, प्लास्टिक्स एंड पॉलीमर्स, एग्रोकेमिकल्स, लुब्रिकेंट्स और पेट्रोकेमिकल्स इंडस्ट्रीज में इसकी डिमांड बढ़ रही है। अडानी विल्मर अभी थर्ड पार्टी मैन्यूफैक्चरिंग और विल्मर के प्लांट से इम्पोर्ट के जरिए इस सेक्टर में ऑपरेट करती है। अडानी विल्मर में अडानी ग्रुप और सिंगापुर के विल्मर ग्रुप की हिस्सेदारी है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech