ग्राहकों के साथ ठगी करना इस एयरलाइन को भारी पड़ गया

0

नई दिल्ली : पैसे कमाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते हैं। उल्टे-सीधे काम करते हैं, बड़े-बड़े दावे करते हैं। ऐसा बड़ी कंपनियों की तरफ से भी होता है। ऐसी कंपनियां कई बार झूठे दावे कर भी धंधा चमका लेती हैं। बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने कुछ ऐसा ही किया था, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने उसे फटकार लगाई थी। ऐसा सिर्फ भारत में ही नहीं होता। अब ऑस्ट्रेलिया में देखिए। वहां की क्वांटास एयरवेज ने ग्राहकों को भुतहा उड़ान या “Ghost Flights” में 86 हजार से भी अधिक पैसेंजर्स को टिकट बेच दिया। ये फ्लाइट कभी उड़े ही नहीं। अब क्वांटास एयरलाइन पर 66 मिलियन डॉलर (5.5 अरब रुपये) का जुर्माना लगा है। यही नहीं, कंपनी पीड़ित ग्राहकों को भी मुआवजा देगी।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech