सेंसेक्स और निफ्टी ने रचा इतिहास

0

मुंबई – भारतीय शेयर बाजार ने आज एक नया रिकॉर्ड बनाया है। आज हफ्ते के पहले दिन (8 अप्रैल) शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। सेंसेक्स ने 74,869 का उच्चतम स्तर छुआ जबकि निफ्टी ने 22,797 का उच्चतम स्तर छुआ। इसके बाद सेंसेक्स 494 अंकों की बढ़त के साथ 74,742 पर बंद हुआ. साथ ही निफ्टी भी 152 यानी बढ़कर 22,666 पर बंद हुआ। आज तेल और गैस के साथ-साथ रियल्टी में भी एक फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई।

बीएसई का बाजार पूंजीकरण भी आज 1.55 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 400 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। 5 अप्रैल को यही बाजार पूंजीकरण 399.31 लाख करोड़ रुपये था. हालाँकि, आज इसमें 1.55 लाख करोड़ की बढ़ोतरी देखी गई है। खास बात यह है कि पिछले 9 महीने में बीएसई का बाजार पूंजीकरण करीब 100 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया है.

सेंसेक्स आज 74,555 पर खुला। इसके बाद यह 74,869 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. इसमें मारुति सुजुकी के शेयर सबसे ज्यादा 3.26 फीसदी बढ़े. इसके बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा का स्थान रहा, जिसमें 3.22 प्रतिशत की वृद्धि हुई। एनटीपीसी में 2.54 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील में 2.39 फीसदी की तेजी रही. साथ ही लार्सन एंड टुब्रो के शेयर 1.92 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए. इसके साथ ही एक्सिस बैंक, एलटी, टाटा स्टील, पावर ग्रिड, भारती एयरटेल सभी में 1 से 2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। नेस्ले इंडिया के शेयर 1.59 फीसदी गिरे. विप्रो 1.9 फीसदी, सन फार्मा 51 फीसदी, एचसीएल टेक 0.37 फीसदी, टाइटन 0.32 फीसदी गिरकर बंद हुए।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech