मुंबई – भारतीय रिजर्व बैंक ने इस साल जनवरी से अप्रैल तक चार महीनों में 24 टन सोना खरीदा है। इस प्रकार भारत का स्वर्ण भंडार 827.69 टन हो गया है। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल की समान अवधि की तुलना में इस साल के पहले चार महीनों में सोने की खरीदारी करीब डेढ़ गुना ज्यादा रही है। भूराजनीतिक तनाव के बीच अस्थिरता से बचने के लिए आरबीआई अपने रिजर्व में विविधता ला रहा है। आरबीआई ने पिछले साल जनवरी से अप्रैल के बीच 16 टन सोना खरीदा था। दिसंबर के अंत में भारत के पास 803.6 टन सोने का भंडार था। 2024 की पहली तिमाही में दुनिया भर में कुल 290 टन सोना खरीदा गया है। चीन ने सबसे ज्यादा सोना खरीदा है.