RBI ने देश की सबसे बड़ी NBFC बजाज फाइनेंस को दी राहत

0

नई दिल्ली – भारतीय रिजर्व बैंक ने देश की सबसे बड़ी एनबीएफसी बजाज फाइनेंस पर ईकॉम और इंस्टा ईएमआई कार्ड के माध्यम से कर्ज की मंजूरी और वितरण पर लगी पाबंदी हटा दी है। केंद्रीय बैंक ने पिछले साल नवंबर में बजाज फाइनेंस को अपने दो कर्ज उत्पादों – ईकॉम और इंस्टा ईएमआई कार्ड के तहत ऋण की मंजूरी और वितरण को रोकने का निर्देश दिया था। यह प्रतिबंध डिजिटल ऋण दिशानिर्देशों के मौजूदा प्रावधानों का पालन नहीं करने के कारण लगाया गया था। इस कारण चौथी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट चार परसेंट गिरा था। साथ ही इस पाबंदी के बाद से कंपनी का शेयर भी पांच फीसदी गिर चुका है। बजाज फाइनेंस ने कहा कि वह अब ईएमआई कार्ड जारी करने सहित दोनों व्यावसायिक क्षेत्रों में कर्ज की मंजूरी और वितरण फिर से शुरू.

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘आरबीआई ने दो मई 2024 के अपने पत्र के माध्यम से कंपनी के उठाये गये सुधारात्मक कदमों के आधार पर ईकॉम और ऑनलाइन डिजिटल ‘इंस्टा ईएमआई कार्ड’ पर लगे प्रतिबंध को तत्काल प्रभाव से हटाने के अपने निर्णय के बारे में जानकारी दी।’ कंपनी ने कहा, ‘बजाज फाइनेंस नियामक दिशानिर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।’ कंपनी ने कहा कि उसने आरबीआई द्वारा लगाए गए नियामक प्रतिबंध के जवाब में आवश्यक बदलाव किए हैं।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech