नई दिल्ली : घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव होता नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी। लेकिन बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक गिर कर लाल निशान में पहुंच गए। हालांकि सुबह 10 बजे के बाद खरीदारी का जोर बनने की वजह से इन दोनों सूचकांक ने हरे निशान में वापसी कर ली। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.17 प्रतिशत और निफ्टी 0.03 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।
शुरुआती एक घंटे के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से आईटीसी, नेस्ले, ब्रिटानिया, बजाज फाइनेंस और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 6.11 प्रतिशत से लेकर 0.80 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर एनटीपीसी, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, कोल इंडिया, अडाणी एंटरप्राइज और अडाणी पोर्ट्स के शेयर 4.89 प्रतिशत से लेकर 3.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।