मुंबई – टाटा समूह जल्द ही चाइनीज ब्रांड वीवो की इंडिया यूनिट को खरीद सकती है। अगर डील फाइनल हो जाती है, तो वीवो टाटा समूह की कंपनी हो जाएगी। दरअसल टाटा समूह की ओर से चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड वीवो की इंडिया यूनिट BBK ग्रुप में करीब 51 फीसद हिस्सेदारी खरीद सकती है। मतलब कंपनी पर पूरी तरह से टाटा का कब्जा हो जाएगा। इस मामले में टाटा और वीवो कंपनी के बीच बातचीत चल रही है। हालांकि मामला कंपनी के वैल्यूएशन को लेकर फंसा हुआ है। ऐसे में डील अभी फाइनल स्टेज तक नहीं पहुंची है। वीवो की ओर से टाटा समूह से कंपनी की ज्यादा वैल्यूएशन की डिमांड की जा रही है।
बता दें कि वीवो कंपनी लंबे वक्त से भारतीय अथॉरिटी की ओर से टैक्स और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जांच के दायरे में चल रही है। वीवो इस साल भारत का टॉप स्मार्टफोन ब्रांड रहा है, जो अपनी कंपनी में लोकल प्लेयर के साथ मिलकर काम करना चाहता है। भारत सरकार चाइनीज स्मार्टफोन कंपनियों में भारतीय अधिकारियों की नियुक्ति चाहती है। साथ ही सरकार का कहना है कि चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड लोकल लीडरशिप और डिस्ट्रीब्यूशन में भारतीयों को जगह दें। साथ ही भारतीय कंपनियों के साथ ज्वाइंट वेंचर में काम करें।